Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

10 कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति

हमें फॉलो करें 10 कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति
बड़वाह (मप्र) , गुरुवार, 21 नवंबर 2013 (20:08 IST)
FILE
बड़वाह (मप्र)। खरगोन जिले में खुद को अस्वस्थ बताकर विधानसभा चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का आवेदन देना 10 अधिकारियों, कर्मचारियों को उस समय महंगा पड़ गया, जब मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की कार्रवाई कर दी गई।

अधिकृत सूत्रों के अनुसार 10 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते स्वयं को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किए जाने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर आवेदन दिए थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नवनीत कोठारी ने बताया कि इन सभी कर्मचारियों का मेडिकल बोर्ड में परीक्षण कराया गया। मेडिकल बोर्ड ने माना कि ये अधिकारी-कर्मचारी शासकीय दायित्वों के निर्वहन के योग्य नहीं हैं।

डॉ. कोठारी ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर इन सभी के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई के आदेश दिए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi