Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

25 फीसदी सीटों पर पुराने चेहरों के बीच जंग

हमें फॉलो करें 25 फीसदी सीटों पर पुराने चेहरों के बीच जंग
इंदौर , शुक्रवार, 22 नवंबर 2013 (18:22 IST)
FILE
इंदौर। मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में मालवा-निमाड़ अंचल की 66 सीटों में से करीब 25 फीसदी पर भाजपा और कांग्रेस अपने उम्मीदवार बदलने का जोखिम नहीं उठा पाई हैं। इस अंचल की 16 सीटों पर दोनों प्रमुख दलों के वे ही उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जो वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में आमने-सामने थे।

इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश के निवर्तमान उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अंतरसिंह दरबार से है। वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में विजयवर्गीय ने महू क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दरबार को 9,791 मतों से पटखनी दी थी।

इंदौर जिले में राऊ और देपालपुर भी उन क्षेत्रों में शुमार हैं, जहां कांग्रेस और भाजपा के मौजूदा उम्मीदवार पिछले विधानसभा चुनावों में भी एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोंक चुके हैं। इंदौर संभाग में नेपानगर, पेटलावद और धार में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार विधानसभा चुनावों में लगातार दूसरी बार अपने-अपने दलों की ओर से किला लड़ा रहे हैं।

उज्जैन संभाग में शुजालपुर, हाटपिपल्या, महिदपुर, नागदा-खाचरौद, रतलाम (ग्रामीण), मंदसौर, मल्हारगढ़, सुवासरा, गरोठ और मनासा ऐसी सीटें हैं, जहां इस बार भाजपा और कांग्रेस ने वे ही उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जिनके बीच वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में कांटे का मुकाबला हो चुका है।

इसके अलावा देवास जिले के सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के निवर्तमान विधायक राजेंद्र फूलचंद वर्मा और कांग्रेस के अर्जुन वर्मा एक-दूसरे के खिलाफ दोबारा ताल ठोंक रहे हैं।

दोनों उम्मीदवार इस सीट पर फरवरी 2011 में हुए उपचुनाव में आपसी भिडंत कर चुके हैं। इस उपचुनाव में राजेंद्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अर्जुन को 19,000 से ज्यादा मतों से परास्त करके कांग्रेस के कब्जे वाली सीट को भाजपा के खाते में डाल दिया था।

चुनावी समीकरणों पर लगातार नजर रख रहे जानकारों के मुताबिक मालवा-निमाड़ अंचल में इस बार किसी पार्टी के पक्ष में कोई स्पष्ट लहर नहीं दिखाई दे रही है। इससे चुनावी नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं। मालवा-निमाड़ में विधानसभा की कुल 66 सीटें हैं। इनमें करीब 65 फीसदी सीटें भाजपा के खाते में हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi