अगला लक्ष्य लोकसभा में जीत-शिवराज सिंह
भोपाल , रविवार, 8 दिसंबर 2013 (16:53 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार तीसरी बार की जीत को जनता के प्यार, स्नेह, विश्वास के साथ ही पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को यहां कहा कि अब अगला लक्ष्य लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का रहेगा।लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने के बाद चौहान ने रविवार को यहां चर्चा करते हुए कहा कि वे प्रदेश में जनता के कल्याण प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोडेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी सहित केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें और संगठन को मार्गदर्शन दिया। वर्ष 2014 में केंद्र में सरकार बनाने का संकल्प लेते हुए चौहान ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए मप्र सबसे अधिक सीटें देगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है उस कसौटी पर वे उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे।भाजपा महासचिव एवं प्रदेश संगठन प्रभारी अनंत कुमार ने इस अवसर पर कहा कि शिवराज ने प्रदेश में भाईचारा, विकास और सुशासन का उदाहरण पेश करते हुए प्रदेश को बीमारु राज्यों की श्रेणी से बाहर निकाला है और मध्यप्रदेश को देश में एक आदर्श के तौर पर पेश किया है।उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 272 से अधिक सीटें प्राप्त कर केंद्र में सरकार बनाएगी। (भाषा)