Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर क्षेत्र क्रमांक-1 के प्रत्याशियों की टक्कर

हमें फॉलो करें इंदौर क्षेत्र क्रमांक-1 के प्रत्याशियों की टक्कर
इंदौर , मंगलवार, 12 नवंबर 2013 (20:52 IST)
WD
इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'आमना सामना' कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र क्रमांक-1 के वर्तमान विधायक और भाजपा उम्मीदवार सुदर्शन गुप्ता, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव (दीपू) और निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश खंडेलवाल ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए और जनता के सवालों के जवाब दिए।

क्षेत्र क्रमांक एक के निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश खंडेलवाल ने कहा कि मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करता मुद्दों की बात करूंगा। मैं छह साल लोगों की तीर्थयात्रा का आयोजन कर रहा हूं। दो साल से वही कार्य राज्य सरकार कर रही है। सर्वप्रथम मैंने ही सर्वधर्म विवाह का निशुल्क आयोजन किया। इसके अलवा निशुल्क शव सेवा वाहन, निशुल्क एंबुलेंस सेवा और निशुल्क पानी के टेंकर वितरण करने जैसे आम जनता से जुड़े कार्य कर रहा हूं। मैं आम जनता के बीच जाऊंगा और क्या किया है और क्या करूंगा यह बताऊंगा। आप पार्टी को मत देखो काम को देखो।

निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश के बाद पूर्व कांग्रेस विधायक रामलाल यादव (भल्लू) के पुत्र दीपू यादव ने कहा कि मेरे पिता के काल में विकास के कार्य हुए। मैं मध्यमवर्गीय परिवार से हूं। पिता कुश्ती लड़ते थे। उन्होंने कुश्ती में इंदौर का नाम रोशन किया। मैं ललित जैन के जमाने से पार्टी का कार्यकर्ता हूं और अपने क्षेत्र के लिए कार्य कर रहा हूं।

भाजपा उम्मीदवार सुदर्शन गुप्ता ने कहा मैंने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं जनता इस बात को अच्छी तरह जानती है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवैध कालोनियां थीं। वहां लगभग 200 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए हैं। धार रोड और छोटा बांगड़दा रोड बनाई। मैंने इस क्षे‍त्र, शहर और यहां की आम जनता की आवाज को विधानसभा में भी पहुंचाया है। पांच साल से मैं जनता के सुख-दुख में उनके साथ रहा और आगे भी रहूंगा।

तीनों प्रत्याशियों ने अपना अपना पक्ष रखा। इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। दीपू यादव ने भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता पर आरोप लगाया कि भागीरथपुरा में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ। राजीव गांधी मेमोरियल हास्पिटल का मामला अभी तक अधर में लटका है। अवैध बस्ती में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। इनसे पूछा जाना चाहिए कि इन्होंने कितने स्कूल और अस्पताल बनवाए और इन्होंने नंदबाग कालोनी में लाठियां क्यों बंटवाई थीं।

दीपू के आरोप के जवाब में सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि जहां तक सवाल भागीरथपुरा के विकास का है तो हमने वहां ड्रेनेज का काम शुरू किया है। वह पिछड़ा क्षेत्र है इसलिए शासन के नियमों के तहत कार्य करना होता है। हमने वहां 100 बिस्तरों वाला एक अस्पताल बनवाने का कार्य भी शुरू कर दिया है। अवैध बस्ती का मामला प्रदेश का मामला है। मैं ही इस मामले को प्रकाश में लाया था। मुख्‍यमंत्री से हमारी बात चल रही है। नियमों के अनुसार जल्द ही उसे वैध कर दिया जाएगा। हमने वहां 200 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए हैं, जिसमें 11 स्कूल, 7 पानी की टंकी, 300 ट्यूबवेल और 3000 बिजली के खंभे लगवाएं है।

अब सवाल है नंदबाग में लट्ठ बांटने का तो मैं कहना चाहूंगा कि वहां कुछ अवैध और गैरकानूनी गतिविधियां चल रही थी इसलिए मैंने आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिए लट्ठ बांटे। इसका यह मतलब नहीं कि मेरे पुलिस पर से विश्वास उठ गया है।

दीपू यादव के बाद कमलेश खंडेलवाल ने सुदर्शन गुप्ता पर आरोप लगाया कि महेश नगर में लोहे के एंगल क्यों लगाए गए? जनता को वहां से आने जाने में परेशानी होती है। कमलेश ने वह लोहे के एंगल हटाने की मांग की।

इसके जवाब में सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि यह एंगल हमने नहीं लगवाए। वह तो महेश नगर रहवासी संघ ने लगवाएं हैं और यह मामला हमारे क्षेत्र का नहीं है यह क्षेत्र क्रमांक 4 का मामला है। इस संबंध में आप वहां की विधायक मालिनी गौड़ से बात करिए।

आरोप प्रत्यारोप के बाद जनता से सवाल जवाब का कार्यक्रम चला। जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश से पूछा कि आपके पास को कोई टीम नहीं है। पोलिंग बूथ पर बैठने के लिए कोई लोग नहीं नहीं है तो कैसे आप चुनाव मैनेज करेंगे? कमलेश ने कहा कि मेरे पास महिलाओं का नेटवर्क है। मैं मैनेज कर लूंगा। दीपू से भी जनता ने यही सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता कार्य करेंगे। क्लाथ मार्केट में भी हमारे कई लोग हैं।

इसके बाद सुदर्शन गुप्ता से पूछा कि आपका तो बहुत विरोध हो रहा है आप कैसे चुनान लड़ पाएंगे? गुप्ता ने कहा कि हर पार्टी में थोड़े बहुत अंतरविरोध रहते हैं, लेकिन हमारी पार्टी एकजुट है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता मेरे साथ हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi