Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस करती है गरीबों की राजनीति : राहुल

हमें फॉलो करें कांग्रेस करती है गरीबों की राजनीति : राहुल
, बुधवार, 20 नवंबर 2013 (17:06 IST)
FILE
कुक्षी (मप्र)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यहां कहा कि कांग्रेस पार्टी जहां गरीबों की राजनीति करती है वहीं अन्य दल अमीरों की राजनीति में उलझे हुए हैं।

राहुल गांधी ने बुधवार को यहां तालनपुर मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का सपना गरीब, दलित तथा आदिवासियों का उत्थान करना है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार जब खाद्य सुरक्षा विधेयक लेकर आई तो विपक्ष ने सवाल उठाया था कि इसके क्रियान्वयन के लिए राशि कहां से आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जानती है कि इस महत्वपूर्ण योजना के लिए राशि कहां से आनी है।

उन्होंने कहा कि देश में अमीरों एवं गरीबों के बीच एक बड़ी दीवार है और हम इस दीवार को गिराना चाहते हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह आदिवासियों के कल्याण की योजनाओं पर व्यय होने वाली बजट की राशि को कम कर रही है और उसे प्रदेश में केवल अमीरों की ही चिंता शेष रह गई है।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस देश में सड़क निर्माण और बिजली उत्पादन चाहती है लेकिन सड़क निर्माण और बिजली देने मात्र से गरीब का पेट नहीं भरा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश और समाज में सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है जबकि विपक्षी दल लोगों को बांटने में विश्वास करते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi