Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया: नरेन्द्र मोदी

हमें फॉलो करें कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया: नरेन्द्र मोदी
, बुधवार, 20 नवंबर 2013 (15:29 IST)
FILE
शहडोल। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मध्यप्रदेश के शहडोल में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। मोदी ने यहां अपने भाषण की शुरुआत मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यों की तारीफ से की।

मोदी ने शहडोल के बाणगंगा मैदान पर आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस के वादों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस ने 50 साल तक राज किया लेकिन उसको आदिवासियों की याद नहीं आई। आज जब वोट लेने का वक्त आया तो कांग्रेस को आदिवासियों की याद आ रही है। मित्रों, कांग्रेस के एक भी प्रधानमंत्री को आदिवासियों की याद नहीं आई।'

उन्होंने कहा कि केन्द्र में जब अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार बनी थी तो न केवल आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया गया बल्कि इस विभाग के लिए अलग मंत्री के साथ-साथ उनके लिए अलग से बजट की भी व्यवस्था की गई थी।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के दौरान गरीबों, दलितों, आदिवासियों की बात करती है, लेकिन चुनाव के बाद वह पांच साल के लिए उन्हें भूल जाती है। उन्होंने राजनीतिक पंडितों एवं अर्थशास्त्रियों का आह्‍वान किया कि देश की भलाई के लिए वे राजनीति से ऊपर उठकर देखें कि जहां-जहां भाजपा का शासन रहा है, वहां-वहां आदिवासियों के लिए योजनाएं बनाई गईं और उनका विकास किया गया है।

कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस वायदे तो करती है, लेकिन उसे पूरा नहीं करती है। कांग्रेस ने वर्ष 2004 में 100 दिन में महंगाई कम करने और बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन उसे आज तक पूरा नहीं किया।

मोदी ने कांग्रेस पर गरीबों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने गरीबों को 35 किलो अनाज मुफ्त देने का वायदा किया है जबकि कोई भी गरीब ‘भीख’ और ‘चीजें मुफ्त’ में नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस को वास्तव में गरीबों की इतनी ही चिंता है तो वह यह योजना उन राज्यों में लागू क्यों नहीं करती जहां कांग्रेस का शासन है।

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि यहां गरीब आदिवासी महिलाओं और बुजुर्गों के लिए योजनाएं बनाई गई हैं जिसका लाभ हर वर्ग को मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं सरकार द्वारा किये गये प्रयासों के चलते मप्र में संस्थागत प्रसव वर्ष 2003 में 26 था, जो अब बढ़कर 84 पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार शिशु मृत्यु दर भी प्रति एक हजार पर 90 से घटकर 50-55 के बीच आ गई है।

मोदी ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी यात्रा नहीं है। मैं यहां सिर्फ वोट मांगने नहीं आया हूं। मेरे मन में शहडोल के लोगों के प्रति अगाध श्रद्धा और विश्वास है। यहीं से नर्मदा नदी निकलती है और गुजरात का विकास नर्मदा से हुआ है। इसलिए शहडोल से मेरा एक अलग ही रिश्ता है। मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सूबे के लोगों को अपने लगते हैं। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi