Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गरीबों के घावों पर कांग्रेस छिड़क रही है नमक

नरेन्द्र मोदी ने लगाया आरोप

हमें फॉलो करें गरीबों के घावों पर कांग्रेस छिड़क रही है नमक
खंडवा (मप्र) , शुक्रवार, 22 नवंबर 2013 (18:11 IST)
FILE
खंडवा (मप्र)। कांग्रेस और संप्रग सरकार को गरीब एवं आम आदमी की विरोधी बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि कांग्रेस ने महंगाई को कम करने के लिए कुछ नहीं किया और अब वह मंहागई बढने के अलग अलग अजीब कारणों का हवाला देकर उनके घावों पर नमक छिड़क रही है।

मोदी ने शुक्रवार को यहां पोलीटेक्निक कॉलेज मैदान पर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के एक विद्वान मंत्री का कहना है कि पहले गरीब अकेली रोटी खाते थे और अब वे रोटी के साथ 2-2 सब्जी खा रहे हैं इसलिए महंगाई बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह गरीबों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मप्र के दौरे पर आए लेकिन किसी ने भी महंगाई को कम करने को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने गोदामों में अनाज सड़ने को लेकर केंद्र सरकार को इस अनाज को गरीबों के बीच बांटने को कहा था लेकिन सरकार ने इसे नहीं माना और गोदामों में पड़ा अनाज सड़ने दिया और जब यह सड़ गया तो उसे शराब कंपनियों को 80 पैसे प्रति किलो के हिसाब से बेच दिया।

मोदी ने कहा कि गुजरात में किसानों ने सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाकर कपास उत्पादन 27 लाख गाठों से बढ़ाकर 1.27 करोड़ गांठ कर दिया तो केंद्र सरकार ने कपास के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया और जब हमने इसके लिए लड़ाई लड़ी तो इस पर छूट तो दी लेकिन निर्यात पर ड्यूटी लगा दी।

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत अब सरकार द्वारा गुलाबी क्रांति की बात कही जा रही है जिसके तहत जानवरों के मांस के निर्यात पर तरह-तरह की छूट दी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि गरीब की परवाह नहीं करके केंद्र की कांग्रेस सरकार शराब और कबाब के कारोबार की उत्प्रेरक बनकर देश व लोगों का भला नहीं कर सकती है, ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरुरत है।

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे जिसे भरने में ही 10 साल लग गए और अब यह प्रदेश विकास की राह पर चल गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi