Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जनता सांप्रदायिक ध्रुवीकरण से आगाह-मनीष तिवारी

हमें फॉलो करें जनता सांप्रदायिक ध्रुवीकरण से आगाह-मनीष तिवारी
इंदौर , शनिवार, 23 नवंबर 2013 (18:58 IST)
FILE
इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब में शनिवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान नरेन्‍द्र मोदी और भाजपा पर आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया है। साथ ही उन्होंने तरुण तेजपाल मामले में कहा कि यह सारा घटनाक्रम दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, पर एक कानूनी प्रक्रिया चल रही है और उसको निष्कर्ष तक पहुंचने देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं पेशे से वकील हूं तो जब तक जांच निष्कर्ष तक नहीं पहुंचती उस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है। हां, इतना जरूर कहूंगा कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि जब भी जांच प्रक्रिया चल रही हो तो उसके साथ को-ऑपरेट करना जरूरी है।

तिवारी ने गोवा में फिल्म फेस्टिवल के दौरान जेएनयू की प्रोग्रामर की शिकायत के बारे में कहा कि यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना हमारे संज्ञान में आई है। उस जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। प्रशासनिक तौर पर और कानूनी तौर पर जो भी कार्रवाई जरूरी है, उचित है, वह अवश्य की जाएगी।

मनीष तिवारी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हर रोज पिछले कुछ महीनों से हर मुद्दे के ऊपर बखान कर रहे हैं। आगरा के ताजमहल के ऊपर भी आपने प्रतिक्रिया दी है, भारतीय फिल्मों के शताब्दी समारोह के ऊपर भी आपकी प्रतिक्रिया है, पर मूल बात यह है कि भाजपा और उनके नए महानुभाव की तरफ से यह स्पष्टीकरण क्यों नहीं आता कि गुजरात का जासूसी कांड क्या है और उसका सच क्या है?

मनीष तिवारी ने चुनावी सरगर्मी को बढ़ाते हुए भाजपा पर दोपक्षीय हमला भी बोला। एक ओर उनके निशाने पर राज्य में काबिज सत्तासीन भाजपा थी तो दूसरी ओर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी थे।

तिवारी ने कहा कि भाजपा के कुशासन को खत्म करने का सही समय आ गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इंदौर के दशहरा मैदान पर दिए गए विवादित बयान का समर्थन करते हुए आपने कहा कि उन्होंने देश की जनता को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण न होने देने के लिए आगाह किया था।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने इंदौर में विवादित बयान देते हुए कहा था कि मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित विशेष वर्ग के युवक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi