Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेन्द्र मोदी फर्जी आंकड़ों की सुपर मशीन-हरीश रावत

हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी फर्जी आंकड़ों की सुपर मशीन-हरीश रावत
भोपाल , शनिवार, 23 नवंबर 2013 (19:06 IST)
FILE
भोपाल। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को आंकड़ों के फर्जीवाड़े की सुपर मशीन और शिवराजसिंह को गलत आंकड़ेबाजी में उनकी टक्कर में खड़ा बताते हुए मप्र चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी के समन्वयक हरीश रावत ने शनिवार को कहा कि मध्यप्रदेश में मंत्रियों की लूट और भ्रष्टाचार को ढंकने के लिए पिछले एक माह में मध्यप्रदेश में अखबार, टेलीविजन को दिए विज्ञापनों और होर्डिंग्स में भाजपा एक हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर चुकी है।

रावत ने आज यहां जारी एक बयान में भाजपा नेताओं से सवाल किया कि इतना पैसा आ कहां से रहा है। कांग्रेस के आरोप पत्र में उठाए गए सवालों पर नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह की चुनौती को स्वीकार न करने के लिए भी रावत ने शिवराज की आलोचना की और कहा कि घोषणावीर मैदान में आने के बजाय कन्नी काट गए।

रावत ने कहा कि गुजरात और मप्र प्रति व्यक्ति आय के मामले में दिल्ली, हरियाणा व महाराष्ट्र से काफी पीछे हैं। उन्होंने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली में प्रति व्यक्ति औसत आय 76208 रुपए, हरियाणा में 53198 रुपए, महाराष्ट्र में 51250 रुपए और गुजरात में यह मात्र 45569 रुपए ही है।

उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में मध्यप्रदेश बहुत नीचे के पायदान में है और यहां प्रति व्यक्ति औसत आय मात्र 15388 रुपए है। रावत ने कहा कि जनगणना के आंकड़ों को देखें तो पिछले दस वर्षों में जहां महाराष्ट्र की सकल पूंजी में 6 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है वहीं गुजरात में यह मात्र 2 करोड़ 78 लाख रुपए तथा मध्यप्रदेश में एक करोड़ इक्कीस लाख रुपए है।

रावत ने कहा कि यही कारण है कि गुजरात और मध्यप्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 37 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं जबकि हरियाणा में 18 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 24 प्रतिशत और गुजरात में 33 प्रतिशत लोग गरीबी की रेखा के नीचे हैं।

उन्होंने कहा कि गुजरात और मध्यप्रदेश स्वास्थ्य चिकित्सा पर अपने बजट का राष्ट्रीय औसत से कम यानी 3 प्रतिशत खर्च कर रहे हैं जबकि राजस्थान साढे चार प्रतिशत, केरल 5 प्रतिशत खर्च कर रहे हैं।

रावत ने कहा कि जननी सुरक्षा, लिंग अनुपात, शिशु मृत्यु दर और महिला स्वास्थ्य में गुजरात और मध्यप्रदेश का पिछले दस वष्रो का रिकार्ड बहुत चिन्ताजनक है। रावत ने कहा इसलिए कमजोर, एनिमिक महिलाएं मोदी की डाइटिंग करती हुई दिखाई देती हैं।

रावत ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि उनका और शिवराज का विकास मात्र कुछ बड़े-बड़े उद्यमियों, भू-माफियाओं का है, उसका गरीबों, नौजवानों और किसानों तथा महिलाओं से कोई रिश्ता नहीं है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि इस चुनाव में मध्यप्रदेश की जनता प्रचार तंत्र आधारित विकास माडलों की पोल खेल देगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi