Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश चुनाव : नरेन्द्र मोदी का भाषण

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश चुनाव : नरेन्द्र मोदी का भाषण
इंदौर , शनिवार, 23 नवंबर 2013 (10:52 IST)
इंदौर। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को इंदौर की सभा में कहा कि...

FILE


* अंत में मोदी ने नारा दिया- पहले मतदान, फिर जलपान'।
* मप्र में भाजपा की सरकार होगी, 2014 में भाजपा की सरकार की बनेगी तब आपके दोनों हाथों में लड्‍डू होंगे और विकास को गति मिलेगी।

* गुजरात का विकास नरेन्द्र मोदी के कारण नहीं बल्कि गुजरात की जनता ने वहां तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई और उसे काम करने का मौका दिया।
* मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप शिवराज जी को तीसरा मौका दें वे मध्यप्रदेश को आते पांच साल में गुजरात से भी आगे ले जाएंगे।
* शिवराज जी को 10 साल पुरानी बुराइयों को मिटाने में, गड्‍ढे भरने में लग गए।
* जहां भाजपा सरकारें हैं वहां कांग्रेस की केन्द्र सरकार रुकावटें डालती है।

* अगर अटलजी को थोड़ा और समय मिल जाता तो यह देश गरीबी के कलंक से निकल जाता।
* भुखमरी के मामले में पाकिस्तान, श्रीलंका और युगांडा की स्थिति भारत से बेहतर है।
* कांग्रेस ने अमीर-गरीब, अगड़े-पिछड़े, गांव और शहर, सरकार और जनता के बीच दरार पैदा की।
* कांग्रेस सरकार न देश को बचा सकती है न ही देश को कुछ दे सकती है।
* सुरक्षा के मोर्चे पर भी सरकार नाकाम। रक्षामंत्री और सेना के बीच तालमेल की कमी। ऐसे में हमें कौन बचाएगा।
* पाकिस्तान की सेना हमारे सैनिकों को सिर काट लेती है उसके थोड़े दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को चिकन-बिरयानी खिलाई जाती है।
* कांग्रेस के पास न दिशा है न देश की दशा सुधारने के लिए दृष्टि नहीं है।
* कांग्रेस पास न तो नेता है, नीति है और न ही नीयत है।
* अटलजी के कार्यकाल के मुकाबले महंगाई चार गुना बढ़ गई है।
* जिनमें आपके लिए दर्द न हो, पीड़ा न हो वे कभी आपका भला नहीं कर सकते।
* नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सभी गरीबों का गीत गाते आ रहे हैं। ये गरीबों का भला नहीं कर सकते।
* चौकीदार चोरी कर रहा है, उसका हिसाब नहीं दिया जाता। हम विपक्ष में बैठक हिसाब मांगते हैं तो हमें चोर कहा जाता है।
* कांग्रेस ने तीनों लोकों (पृथ्वी, जल, आकाश) में घोटाला किया।
* विदेशों में जमा धन के बारे में केन्द्र की सरकार जवाब देने को तैयार नहीं हैं। वे गरीबी का गीत गुनगुनाते हैं। वे गरीबों के वोट मांगते हैं

* सत्ता में बैठा व्यक्ति जनता का शासक नहीं सेवक होता है।
* शहजादे गरीबों का मजाक उड़ाते हैं।
* योजना आयोग कहता है कि पांच आदमी के परिवार की आय यदि 26 रुपए है तो वह गरीब नहीं है।
* प्रधानमंत्रीजी, 26 रुपए में 300 ग्राम प्याज भी नहीं आती है।
* इन्हें आर्थिक समझ नहीं है, इन्हें प्राथमिक जानकारी नहीं है कि गरीबी कैसे बढ़ रही। यह देश का भला नहीं कर सकते।
* मध्यप्रदेश में सोनिया, राहुल और मनमोहन ने महंगाई की चर्चा तक नहीं की।
* वे जनता को जवाब देना उचित नहीं मानते क्योंकि उनका अहंकार सातवें आसमान पर है।
* वे लोगों को जवाब देने को तैयार नहीं कि देश में महंगाई क्यों बढ़ रही है

* कांग्रेस गरीबों मुफ्त अनाज देने का वादा कर रही है, लेकिन उन्हें गरीबों की चिंता नहीं है। यदि उन्हें चिंता है तो पहले महाराष्ट्र और कर्नाटक में जहां कांग्रेस की सरकार है वहां तो मुफ्त अनाज दो।
* महंगाई कम होने के बाद और बढ़ गई। यह कांग्रेस की वादाखिलाफी है।
* 2009 में सोनिया, मनमोहन और राहुल ने हर वर्ष एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया।
* कांग्रेस ने वादाखिलाफी की। उन्होंने वादा तोड़ा है अब आप उनसे नाता तोड़ो।
* कांग्रेस के पास नौजवानों का स्किल डेवलप करने करने लिए कोई योजना नहीं है।

अगले पन्ने पर जारी....


* कांग्रेस के लिए युवा वोटर है, हमारे लिए पॉवर है।
* अटल ज्योति अभियान के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने 24 घंटे बिजली पहुंचाई है।
* पूरे भारत के लिए स्किल डेवलपमेंट का बजट 1000 करोड़ है, जबकि अकेले गुजरात में यह बजट 800 करोड़ है

* किसी समय मध्यप्रदेश की गिनती बीमारू राज्य में होती थी।
* मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने बीमारू राज्य का कलंक मिटाया।
* कांग्रेस वालों को अच्छा करने में रुचि नहीं है। यही कारण है कि पड़ोस का राजस्थान विकास की दौड़ में पिछड़ गया है।
* शिवराज ने वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ी की भी चिंता की है।
* विकास होता है तो सबको आमदनी होती है।
* कांग्रेस के शासन में 5 हजार टूरिस्ट आते थे, लेकिन शिवराज जी ने उसे 5 करोड़ तक पहुंचा दिया है।

* हमें विकास देश के नौजवानों को ध्यान में रखकर करना होगा।
* नौजवानों को अपने हाथों से अपना भाग्य बनाने के लिए खुला मैदान मिलना चाहिए।
* बेरोजगारी खत्म हो, युवकों को रोजगार मिले, हमें इस पर ध्यान केन्द्रित करना होगा।
* 'बंटाढार' के 10 साल के कार्यकाल से आप बड़ी मुश्किल से निकले हैं। यदि आप यहां भलाई चाहते हैं तो आप क्या चाहते हैं? यदि पांच साल के लिए चूक गए तो 50 साल पीछे चले जाएंगे।

* 25 तारीख का मतदान सिर्फ विधायक चुनना, इंदौर का भला करना या राज्य में सरकार बनाने के‍ लिए नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की भाग्य रेखा अंकित करने के लिए है।
* जितनी भीड़ यहां मैदान में दिखी, उतनी ही भीड़ एयरपोर्ट से यहां आने के दौरान रास्ते में दिखी।
* मैंने इंदौर में ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा क्योंकि मैं यहां पहले भी आता रहा हूं।
* नरेन्द्र मोदी ने भाषण की शुरुआत सभी विधायकों और पार्टी प्रत्याशियों के नाम लिए।
* मोदी को मालवी पगड़ी पहनाई गई
* मंच पर विराजमान, भाई सुदर्शन गुप्ताजी, माननीय रमेश मेंदोलाजी, माननीय श्रीकेलाश विजयवर्गीजी, मालिनी गौड़ और मंच पर विराजमान पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं का मैं आभारी हूं।
* नरेन्द्र मोदी ने आते ही कहा- भारत माता की जय...भारत माता की जय।

* नरेन्द्र मोदी को भाषण के लिए आमंत्रित किया। सभी ने ता‍ली बाजाकर स्वागत किया।
* सुमित्रा महाजन ने नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।
* नरेन्द्र मोदी मंच पर पहुंचे।
* इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन नरेन्द्र मोदी के समीप ही बैठी हैं।
* अभी मंच पर स्वागत सत्कार का दौर जारी।

अगले पन्ने पर जारी....

* इंदौर विमानतल पर पहुंचे नरेन्द्र मोदी।
* मंच पर कोई बैनर नहीं लगा है। सभा स्थल पर सिर्फ एक कटाउट नरेन्द्र मोदी का और एक मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का।
* मंच पर श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाएं जरूर रखी गई हैं।
* आम आदमी को सभा में पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं।
* भाजपा के करीब 150 कार्यकर्ता भी व्यवस्था संभाल रहे हैं।
* सभा स्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। मोदी के लिए अलग से कुर्सी बनाई गई है।
* मंच पर कोई बैनर नहीं लगा है। सभा स्थल पर सिर्फ एक कटाउट नरेन्द्र मोदी का और एक मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का।
* मंच पर श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाएं जरूर रखी गई हैं।
* आम आदमी को सभा में पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं।
* भाजपा के करीब 150 कार्यकर्ता भी व्यवस्था संभाल रहे हैं।
* सभा स्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। मोदी के लिए अलग से कुर्सी बनाई गई है।

* शाम 5 बजे बाद नरेन्द्र मोदी मंच पर आएंगे। दशहरा मैदान में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम। भारी संख्‍या में पुलिस बल मौजूद।

* सभा में शामिल होने के लिए पूरे सभा स्थल पर 20 मेटल डिटेक्टर गेट लगाए हैं। सभी की इन्हीं गेट से इंट्री होगी। सभा स्थल पर धारदार वस्तुएं, ज्वलनशील पदार्थ, बैग, समान आदि लाने की अनुमति नहीं होगी। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था नहीं है।

* इंदौर में नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकिन भारी बंदोबस्त। एक हजार जवानों के पहरे में सभा स्थल। एयरपोर्ट से दशहरा मैदान तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल। इसके अलावा अश्वारोही बल, क्यूआरएफ और स्पेशल ब्लैक कमांडो की टीम बाहरी घेरे से मोदी की सुरक्षा करेगी।

* जिस रूट से मोदी का कारकेड गुजरेगा उस रूट की 100 से ज्यादा हाई राईज बिल्डिंगों को चिन्हित कर उन पर दूरबीनधारी जवानों को तैनात किया है। गुरुवार को गुजरात पुलिस और जेड प्लास सिक्यूरिटी इंदौर पहुंची और उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर दशहरा मैदान तक चप्पे चप्पे की छानबिन की।

* दशहरा मैदान में होगी नरेन्द्र मोदी की सभा। दशहरा मैदान की और जाने वाले सभी रुट बदले गए। दशहरा मैदान और उसके आसपास के मकानों की देर रात तक सर्च की गई। आज भी सर्च और चेकिंग की गई।

* मोदी की आमसभा में आमंत्रण के लिए शहर भाजपा ने घर-घर पीले चावल बांटे जिसके चलते कांग्रेस लाल-पीली हो गई। (वेबदुनिया)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi