Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : 80 के पार, फिर भी दमदार

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : 80 के पार, फिर भी दमदार
FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की ओर से 2 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है।

भाजपा की ओर से जहां 83 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से हजारीलाल रघुवंशी (84) होशंगाबाद जिले के सिवनी-मालवा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

रघुवंशी ने गुरुवार को यहां कहा कि चुनाव लड़ने में अपनी उम्र को लेकर वे किसी प्रकार की परेशानी अथवा चिंता में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अपनी सेहत को देखकर कह सकते हैं कि वे 100 साल तक जी सकते हैं और कोई बड़ी बात नहीं कि वे अगला विधानसभा चुनाव भी लडें।

रघुवंशी ने कहा कि इस चुनाव में सिवनी-मालवा क्षेत्र से कुल 7वीं बार उनके परिवार का कोई व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस सीट से 4 बार चुनाव जीत चुके हैं जबकि एक बार उनके पुत्र ने चुनाव में विजय प्राप्त की है।

रघुवंशी ने स्वीकार किया कि वर्ष 2008 में वह वर्तमान वनमंत्री सरताज सिंह, जिन्होंने वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह को पराजित किया था, के मुकाबले हार गए थे। इस चुनाव में रघुवंशी का सामना एक बार फिर सरताज सिंह से है और इस बार उन्हें विश्वास है कि वे चुनाव में विजयी होंगे।

दूसरी तरफ वर्ष 1930 में जन्मे बाबूलाल गौर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और गोविंदपुरा क्षेत्र से लगातार 10वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। अपने जीवन में उन्होंने कभी हार नहीं देखी है तथा इस बार एक सीट से लगातार 10वीं बार जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं।

गौर के खिलाफ इस बार कांग्रेस ने एक उद्योगपति गोविंद गोयल को चुनाव मैदान में उतारा है और अब यह देखना है कि गोयल क्या गौर का तिलिस्म तोड़ पाएंगे?

उम्र को छोड़ दिया जाए तो दोनों ही उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क और रणनीति तैयार करने में अपना अधिकांश समय व्यतीत कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi