Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मप्र में 5 मतदान केंद्रों पर सोमवार को पुनर्मतदान

हमें फॉलो करें मप्र में 5 मतदान केंद्रों पर सोमवार को पुनर्मतदान
भोपाल , रविवार, 1 दिसंबर 2013 (16:47 IST)
FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश में गत 25 नवंबर को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कतिपय गड़बड़ियों की वजह से निर्वाचन आयोग ने 5 निर्वाचन क्षेत्रों के 6 मतदान केंद्रों पर सोमवार, 2 दिसंबर को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के 5 जिलों के 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों पर सोमवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान होगा।

जिन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होना है, उनमें मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र सुमावली का बहरारा स्थित मतदान केंद्र, भिण्ड जिले का विधानसभा क्षेत्र लहार का चौरई स्थित मतदान केंद्र एवं इकमिली स्थित मतदान केंद्र शामिल है।

इसके अलावा रीवा जिले के विधानसभा क्षेत्र सिरमौर का बैकुण्ठपुर मतदान केंद्र, जबलपुर जिले का विधानसभा क्षेत्र पनागर स्थित बरौदा मतदान केंद्र एवं उज्जैन जिले के विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण का मतदान केंद्र पर भी सोमवार को पुनर्मतदान होना है।

मतदान के दिन सोमवार को इन सभी मतदान केंद्रों के तहत आने वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इनमें सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के लिए संबंधितों को निर्देश दिए गए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi