Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र में दो लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार-राहुल गांधी

हमें फॉलो करें मप्र में दो लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार-राहुल गांधी
भोपाल , बुधवार, 20 नवंबर 2013 (19:22 IST)
FILE
भोपाल। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को यहां कहा कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी सत्ता में आई तो दो लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

राहुल गांधी ने मप्र के धार जिले के कुक्षी एवं सीधी इलाकों में चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोग यहां ऐसी सरकार बनाएं जो सबके साथ मिलकर चले और युवाओं की लड़ाई लड़े।

भाजपा और कांग्रेस की सोच में फर्क बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जहां समाज के सभी वर्गों को एक नजर से देखती है और सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है, वहीं भाजपा लोगों को अलग-अलग वर्गों के रूप में देखती है और केवल अमीरों के लिए काम करती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अमीर-गरीब को एक नजर से देखती है, जबकि भाजपा के लिए कोई हिन्दू तो कोई मुस्लिम तो कोई मराठी एवं कोई उत्तरप्रदेश वाला है, लेकिन उन्हें हिन्दुस्तान का गरीब व्यक्ति दिखाई नहीं देता है और वे केवल अमीरों की राजनीति करते हैं।

उन्होंने कहा विपक्ष चाहता है कि चमकता हिन्दुस्तान हो और केवल 10-15 लोग इसे चलाएं जबकि बाकी हिन्दुस्तान केवल देखता रहे जबकि हम चाहते हैं कि गरीब, दलित, आदिवासी देश और उद्योग चलाएं।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के लिए भूमि अधिग्रहण बिल लेकर आई थी जिसके तहत अब भूमि का अधिग्रहण किए जाने पर उसे चार गुना मुआवजा मिल सकेगा जबकि पहले हजारों एकड़ जमीन जबरन अधिग्रहित कर ली जाती थी और मुआवजा मांगने पर पुलिस की लाठियां खानी पड़ती थीं।

उन्होंने कहा कि मुआवजा उस मजदूर को भी मिलेगा जो उस जमीन पर काम करता है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में गरीब और अमीर के दो हिन्दुस्तान हैं और जब तक इनके बीच की दीवार को गिराया नहीं जाएगा तब तक गरीब गरीबी से बाहर नहीं निकल पाएगा।

पूर्व की राजग सरकार की अपेक्षा संप्रग सरकार में तीन गुना अधिक सड़कें बनाए जाने का दावा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में सड़कें, एयरपोर्ट और राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं, लेकिन केवल सड़कों मात्र से गरीबों का भला होने वाला नहीं है, इसके लिए सरकार को गरीबों का हाथ पकड़कर उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों की राजनीति की है और आगे भी वह गरीबों की ही राजनीति करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भोजन, रोजगार, शिक्षा के अधिकार के साथ-साथ कमजोर वर्गों की भलाई के लिए काम किया है, किसी जाति विशेष या धर्म के लिए नहीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi