Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

माणक अग्रवाल हुए बागी, दिया इस्तीफा

हमें फॉलो करें माणक अग्रवाल हुए बागी, दिया इस्तीफा
PR
मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं के बगावती तेवर कायम हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष माणक अग्रवाल ने ‍टिकट बंटवारे से नाराज होकर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

माणक अग्रवाल सुरेश पचौरी को टिकट देने से कांग्रेस से खफा थे। माणक ने सुरेश पचौरी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। माणक अग्रवाल होशंगाबाद से टिकट मांग रहे थे।
उधर सुरेश पचौरी ने मानक अग्रवाल के लिए अपशब्द कहे हैं। नाराज होकर मानक के इस्तीफे पर पचौरी ने कह डाला कि घटिया लोगों की मानसिकता घटिया होती है।

कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल मचा हुआ है। मानक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पर पैसे देकर टिकट खरीदने-बेचने का आरोप भी लगाया है।

मानक ने कहा कि मैं पिछले पांच साल से होशंगाबाद में मेहनत कर रहा था। मैंने शिवा कॉरपोरेशन को बंद कराया जिसके लिए सीएम ने सुरेश पचोरी को भारी पैसे देकर मेरा टिकट कटवाया।

शिवराज चौहान और सुरेश पचौरी में अंदरखाने एक बात है। राहुल गांधी ने जो प्रक्रिया तय की थी उससे ताक पर रखकर टिकट वितरण किया गया है। उन्‍होंने कहा कि मैं अभी शांत हूं और देखता हूं कि पार्टी मेरे साथ क्‍या व्‍यवहार करती है।(वेबदुनिया चुनाव डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi