संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी
भोपाल , सोमवार, 2 दिसंबर 2013 (14:11 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के समस्त 51 जिला मुख्यालयों पर 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक मतगणना टेबल की वीडियोग्राफी को आवश्यक बताया है।आयोग के अनुसार मतगणना हाल में कार्यालयीन रिकॉर्डिंग के अलावा पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी और प्रकार का कैमरा या वीडियो वर्जित रहेगा। पत्रकार या मीडिया द्वारा किसी प्रकार का कैमरा स्टैंड मतगणना हाल में लगाने की अनुमति नहीं होगी।निर्देशों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत पास जिन्हें दिया जाएगा, केवल वही व्यक्ति हाथ का कैमरा रख सकेंगे। इसके अलावा वीडियोग्राफी करते समय कंधे पर रखे जाने वाले या हाथ में लिए जाने वाले कैमरे से किसी भी स्थिति में ईवीएम में वास्तविक मतों की फोटो खींचना वर्जित रहेगा।वह स्थान जहां तक जहां कैमरा घूमता है, उसके बारे में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पहले से स्पष्ट रूप से बताया जाएगा। वे इसके लिए तय सीमा को निशान बनाकर या निर्देश के लिए रस्सी आदि से चिह्नित करेंगे।संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की कराई गई वीडियोग्राफी की सीडी डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) द्वारा सुरक्षित रखी जाएगी।सहायक भी तैनात रहेंगे : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में डाक मत पत्रों की गणना संबंधी कार्य में एआरओ तथा दो-दो मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक भी सहयोग करेंगे।चुनाव आयोग के अनुसार आरओ की मदद के लिए तैनात सभी मतगणना कर्मी डाक मत पत्रों की पेटियां खोलने एवं उसे कवर करने के कार्य के लिए मतगणना स्थल पर बैठेंगे। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यालय के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी सहमति व्यक्त की है। (भाषा)