Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘अनियमितताओं’ पर चुनाव आयोग जाएगी कांग्रेस

हमें फॉलो करें ‘अनियमितताओं’ पर चुनाव आयोग जाएगी कांग्रेस
नई दिल्ली , सोमवार, 2 दिसंबर 2013 (21:59 IST)
FILE
नई दिल्ली। भाजपा शासित राज्यों मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों के दौरान कथित अनियमितता के खिलाफ कांग्रेस कल चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।

मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रचार समिति के प्रमुख मोतीलाल वोरा, मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय सिंह और कांग्रेस सचिव केसी मित्तल इस सिलसिले में मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत से मुलाकात करेंगे।

मोहन प्रकाश ने कहा कि ईवीएम में भी खराबी थी और स्थानीय अधिकारियों के संज्ञान में इन शिकायतों को लाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रतिनिधिमंडल मांग करेगा कि पहले डाक मत पत्रों की गणना की जाए।

मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ 28 नवम्बर की बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस समिति के प्रमुख चरण दास महंत ने उनसे कहा था कि मतगणना शुरू होने से एक घंटे पहले तक डाक मतपत्र स्वीकार करने के प्रावधान से उम्मीदवारों के पास यह विकल्प होगा कि वे मतगणना खत्म होने के बाद भी पोस्टल मतदाताओं से संपर्क कर सकें।

महंत ने कहा था, ‘इससे दबाव की युक्ति एवं छलकपट का अवसर बढ़ेगा। नजदीकी चुनावों में जहां अंतर दो या तीन अंकों का हो वहां इससे काफी फर्क पड़ता है..ऐसे आरोपों का सामना करने के लिए आग्रह किया जाता है कि ईवीएम के मतों से पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाए।’ भाजपा शासित दोनों राज्यों में कांग्रेस पिछले 10 वर्षों से सत्ता से बाहर है और यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi