Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दशहरा-दिवाली पर करें देश-विदेश की सैर!

ठंड में लें मजा रेगिस्तान का

Advertiesment
हमें फॉलो करें पर्यटक स्थल
ND

दशहरा व दीपावली की छुट्टी के बेहतरीन इस्तेमाल के लिए लोग देश और विदेश घूमने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रेवल एजेंसियों के थ्रू छुट्टियों के लिए बेहतरीन ऑप्शन तलाश रहे हैं। रायपुर के ट्रेवल एंजेंसियों के मुताबिक त्योहारी छुट्टी लोग थाईलैंड, दुबई और उज्बेकिस्तान जैसी जगहों पर मनाना चाहते हैं। स्पेशल पैकेज के जरिए 4-5 दिन में सैर करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए बुकिंग करवा रहे हैं।

गोवा व केरल : दशहरा के बाद से दीपावली के बीच तक मिली छुट्टियों में लोग डोमेस्टिक प्लेसेस गोवा व केरल जाने की तैयारी कर रहे हैं। जहां झीलों के जरिए केरल की सांस्कृतिक विरासत और खूबसूरती को निहारेंगे। वहीं गोवा में समुंदर के किनारे सुनहरी रेत पर लेटकर उठती व गिरती लहरों का आनंद उठानएंगे। इनके अलावा विशाखापट्टनम जाने की तैयारी भी लोग कर रहे हैं।

देखना है सिंगापुर और मलेशिया : डोमेस्टिक प्लेसेस के साथ ही विदेश सैर का मजा भी लोग लेना चाहते हैं। कीर्ति व्यास के अनुसार लोग इन छुट्टियों में विदेश में नामचीन और रिजनेबल प्लेसेस पर जाना पसंद करते हैं। मसलन सिंगापुर, थाईलैंड, दुबई, मलेशिया आदि। दशहरा के साथ ही दीवाली की छुट्टियों के लिए लोगों की बुकिंग लगभग अंतिम चरण में है। जिसमें उज्बेकिस्तान (पास्कन)- 31 हजार रुपए से, चार रात और पाँच दिन।

webdunia
WD
कहां का कितना पैकेज : गोवा- 3500 रुपए से शुरू, तीन रात और चार दिन।
विशाखापट्टनम- 15 हजार रुपए से शुरू।
थाईलैंड- 21 हजार रुपए से, चार रात और पांच दिन के साथ एक रात कॉम्प्लीमेंट्री है।
दुबई- 25 हजार रुपए से शुरु।
केरल- 20 हजार रुपए से शुरू, आठ रात और नौ दिन।

इस मर्तबा सबसे ज्यादा बुकिंग उज्बेकिस्तान की हो रही है। जहां लोग रेतीली जमीं की ठंडक का मजा ले सकेंगे।

रमण टूर एंड ट्रेवल्स की संचालिका निकिता साहनी कहती हैं कि उज्बेगिस्तान रेगिस्तानी इलाका है। यहां लोग आमतौर पर विंटर सीजन में जाते हैं। वहां देखने व घूमने लायक काफी जगह हैं, जिसका मजा इस मौसम में लिया जा सकता है।

घूमने के शौकीन लोग खासतौर पर दशहरे पर वहां जाने के लिए बुकिंग करवा रहे हैं। दशहरा की छुट्टी में 3 अक्टूबर से रायपुर से रवानगी की बुकिंग है। चार रात और पांच दिन का पैकेज है। इसमें सारी चीजें इनक्लूडेड है। मसलन एयर फेयर, होटलिंग, ट्रेवलिंग आदि।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi