Mandsour news in hindi : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच के दौरान एक कार से 1.03 करोड़ रुपए की नकदी और 4 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। इस मामले में कार में सवार 2 पुरुषों और एक महिला को हिरासत में ले लिया गया।
नयी आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार देर रात एक कार को रोका और आगे की दो सीटों के नीचे डिब्बे बनाकर छिपाकर रखी गई नकदी और चांदी के आभूषण बरामद किए।
तिवारी ने कहा कि 2 पुरुषों और 1 महिला को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। जब्ती के बारे में आयकर विभाग को सूचित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की मंदसौर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा। संसदीय चुनाव के मद्देनजर राज्य में उड़न दस्ता टीमों द्वारा वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta