Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नहीं पहुंची 108, महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

हमें फॉलो करें नहीं पहुंची 108, महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

कीर्ति राजेश चौरसिया

, गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (18:23 IST)
छतरपुर जिले में मानवता को शर्मशार और स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल देने वाली घटना सामने आई है, जहां 108 और जननी एक्सप्रेस नहीं आने पर प्रसूता ने NH-75 पर सड़क के किनारे ही बच्चे को जन्म दे दिया।
 
जानकारी के अनुसार बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम बेडरी निवासी प्रसूता रचना पति राम विशाल अहिरवार को देर रात प्रसव पीड़ा हुई, जिसके चलते पति ने 108 और जननी को दो-तीन बार फोन किया, लेकिन कोई भी वाहन नहीं पहुंचा।
 
जब महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी तो परिजन उसे मोटरसाइकल पर ही बैठाकर क्षेत्र के गंज अस्पताल ले गए। अव्यवस्था का आलम देखिए कि वहां पर कोई कर्मचारी ही नहीं था।
 
इसके बाद परिजन गर्भवती महिला को बमीठा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ रहे थे, तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। इसी बीच महिला को गाड़ी से उतारकर जमीन पर लिटा दिया, जहां उसने NH 75 बमीठा रोड पर बच्चे को जन्म दे दिया।
 
प्रसूता की सास, पति और देवर ने बड़ी मुश्किल से डिलेवरी कराई। इस घटना ने जहां स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है, वहीं प्रशासनिक असंवेदनशीलता का चेहरा भी सामने आया है। क्योंकि सुविधाएं होने के बावजूद आम आदमी को उसका समय पर फायदा नहीं मिल सकता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उफनती पुलिस को पार कर रहे 3 युवक बहे, 1 की मौत