Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 11 मरीजों की आंखों की रोशनी गई

हमें फॉलो करें इंदौर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 11 मरीजों की आंखों की रोशनी गई
, शनिवार, 17 अगस्त 2019 (11:49 IST)
इंदौर। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में इंदौर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद आंखों में इंफेक्शन के चलते 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंखों में जो दवा डाली गई, शायद उसके चलते मरीजों की आंख में इंफेक्शन हुआ है।
 
प्राप्त जानकारी के अुनसार, मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 8 अगस्त को अस्पताल में एक शिविर लगाया गया था। इसमें ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंख की रोशनी ठीक होने की बजाय चली गई।
 
OT सील, जांच के आदेश : मामले का खुलासा होते ही स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की ओटी को सील कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने घटना पर दु:ख जताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मामले की जांच के लिए 7 सदस्यीय समिति की घोषणा भी कर दी गई है।
 
webdunia
2010 में भी हुआ था हादसा : 2010 में इसी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद करीब 20 लोगों की आंख की रोशनी चल गई थी। हादसे के बाद भी अस्पताल ने घटना से कोई सबक नहीं लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय भूटान दौरे पर, 10 समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर