Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उज्जैन में सट्टे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, छापे में 15 करोड़ बरामद

मामले में कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें उज्जैन में सट्टे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, छापे में 15 करोड़ बरामद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 14 जून 2024 (15:31 IST)
Biggest action against betting: उज्जैन पुलिस ने सट्टे (betting) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसे मध्यप्रदेश की संभवत: सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है जिसमें कि 15 करोड़ रुपए नकद (15 crore rupees in cash) बरामद हुए हैं। उज्जैन पुलिस ने सबसे बड़ी सट्टे की कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टा खेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।

 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई उज्जैन के 2 स्थानों पर एकसाथ की गई। उज्जैन के थाना नीलगंगा क्षेत्र स्थित सी 19 ड्रीम्स कॉलोनी के अलावा थाना खाराकुआं क्षेत्र के मुसद्दीपुरा में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट को लेकर बड़े पैमाने पर सट्टा चल रहा है। पुलिस ने पहले दोनों जगहों की रेकी की और फिर देर रात दबिश दी।

 
बताया जा रहा है कि उज्जैन पुलिस द्वारा सट्टेबाजों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें 15 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस ने क्रिकेट के सट्टे के इस्तेमाल मोबाइल फोन सहित अन्य आधुनिक उपकरण भी जब्त किए हैं। नकदी की संख्या इतनी ज्यादा होने के कारण उनकी गिनती के लिए मशीन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
 
15 करोड़ बरामद  : पुलिस ने जब दबिश तो इन जगहों से 14 करोड़ 98 लाख रुपए नकद, विदेशी मुद्रा, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, 5 मैक मिनी, 1 आईपैड,  राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सिम, 2 पेन ड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। इस मामले में कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी 3 राज्यों के बताए जा रहे हैं जिसमें पंजाब का लुधियाना, मध्यप्रदेश का नीमच और उज्जैन राजस्थान का निम्बाहेड़ा शामिल है।
 
क्या बोले आईजी : आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सट्टे का नेटवर्क चलाने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह है और इसका  मुख्य सरगना पीयूष चोपड़ा है, जो कि फरार है। उसके परिजनों को भी हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा 9 अन्य लोग हैं जिन्हें हिरासत में लिया गया है। इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिटेल इनवेस्टरों को NSE प्रमुख की चेतावनी, बताया कैसे करें शेयरों में निवेश?