खरगोन। खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के महाराष्ट्र की सीमावर्ती 9 गांवों में सोमवार रात करीब 11.30 बजे जंगली भेड़िए ने करीब 32 लोगों पर हमला किया। इनमें से गंभीर घायल 9 ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि करीब 12 लोगों को महाराष्ट्र के जलगांव में इलाज के लिए परिजन लेकर गए हैं।
भेड़िए ने इन पर उस समय हमला किया, जब ये लेग घर के बाहर सो रहे थे। घायलों द्वारा बताए गए हुलिए से वन्य प्राणी भेड़िए की होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सूचना के बाद वन विभाग का अमला मंगलवार को गांव पहुंचा। मौके पर चैनपुर थाना क्षेत्र पुलिस भी पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों ने 32 लोगों के घायल होने एवं 16 से ज्यादा गंभीर घायलों को खरगोन और जलगांव के अस्पतालों में भर्ती करने की पुष्टि की है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी तितरानियां पीयूष कुमार चौधरी और यावल अभ्यारण वन परीक्षेत्र पाल के रेंजर अमोल चव्हाण ने पहले तो स्पष्ट बोलने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने भी भेड़िया होने की संभावना व्यक्त की है। अधिकारी ने कहा कि वे पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और वनवासियों को घरों में सोने की सलाह दी है।
Edited by: Ravindra Gupta