Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सात साल के नन्हे योद्धा ने कोरोना को दी मात, भोपाल में 44 फाइटर जंग जीतकर लौटे घर

हमें फॉलो करें सात साल के नन्हे योद्धा ने कोरोना को दी मात, भोपाल में 44 फाइटर जंग जीतकर लौटे घर
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (11:02 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल में अब तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने का सिलसिला शुरु हो गया। बुधवार को राजधानी के कोविड अस्पताल चिरायु से एक साथ 44 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए।  जिन 44 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया उसमें एक सात साल का नन्हा योद्धा भी शामिल है जिसने कोरोना का मात दे दी। 

नन्हा योद्धा मोहम्मद काशिद अपनी जिद और जज्बे से कोरोना  संक्रमण को हराने में सफल रहा है । मात्र  7 साल का यह नन्हा काशिद उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गया है जो कोरोना की लड़ाई में अपने आप को कमजोर समझते हैं। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस नन्हें योद्धा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हालचाल पूछा और उसे जीत की बधाइयां दी।  
 
 पुलिस विभाग में पदस्थ काशिद के पिता सादिक बताते हैं कि 4 अप्रैल को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था उसके मात्र 2 दिन बाद ही 6  अप्रैल को काशिद का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया। रिपोर्ट आने के बाद  सादिक अपने बेटे की जिंदगी के लिए घबरा गए ,उन्होंने सोचा कि इन नन्ही सी जान को पता भी नहीं है कि इसे कितनी घातक बीमारी लगी है। 
webdunia
सादिक ने जिला प्रशासन को दोनों पिता पुत्र को एक साथ चिरायु अस्पताल में इलाज देने के लिए धन्यवाद दिया है। वे कहते है कि चिरायु अस्पताल में काशिद का पूरा ख्याल रखा गया। मात्र 15 दिन में ही काशिद ने अपने जज्बे और हौसले से इस जंग को जीत लिया। अस्पताल में काशिद के खेलने के लिए लूडो और सांप सीढ़ी जैसे खेल खिलाए गए। 
 
मुख्यमंत्री ने सभी को दी बधाई – कोरोना को हराकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे योद्धाओं से खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉलिंग के जरिए बातकर उनको बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना हो तो भी घबराए नहीं, होसला रखें ठीक हो जाएंगे। हमारे कोरोना मरीज बड़ी संख्या में रोज अस्पतालों से ठीक होकर घर जा रहे हैं। उन्होंने पूरी हिम्मत और हौसले से कोरोना को हराया है और सभी बधाई के पात्र हैं।
 
कोरोना की जंग जीतकर आए फाइटरों का एसपी नार्थ शैलेंद्र सिंह चौहान एवं एएसपी जोन 4  दिनेश कुमार कौशल ने माला पहनाकर स्वागत कर उनकी हौसला अफजाई की। वहीं डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों का पुलिस  बैंड ने स्वागत किया। 
 
 
 
 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live Updates : राजस्थान में कोरोना के 47 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1935