Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश में डूबने से 8 बच्चों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें 8 children died due to drowning in Madhya Pradesh
, सोमवार, 24 जुलाई 2023 (10:48 IST)
File photo
भोपाल।  मध्यप्रदेश के सिवनी, भिंड और उमरिया जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग घटनाओं में आठ बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सिवनी जिले के कुरई थाना प्रभारी नंदकिशोर धुर्वे ने बताया कि जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित धोबी सर्रा गांव में पांच से दस साल की उम्र के चार लड़के रविवार शाम गांव में अपने घरों के पास तालाब में नहाने गए थे, तभी उनकी डूबने से मौत हो गई।

धुर्वे के मुताबिक, जब बच्चे घर नहीं लौटे तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की और शाम करीब साढ़े 6 बजे उन्हें तालाब के पास बच्चों के कपड़े और जलाशय में तैरते उनके शव दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

वहीं, भिंड जिले के उमरी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि 11 और 14 साल के दो चचेरे भाई रविवार दोपहर किचोल गांव में एक तालाब में नहाते समय डूब गए। शर्मा के अनुसार, ग्रामीणों ने दोनों लड़कों को बचाने की कोशिश की और उन्हें जलाशय से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि लड़कों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उमरिया में कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि जिले के सेहरा गांव में रविवार दोपहर छह साल का एक लड़का और उसकी नौ साल की बहन बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूब गए।

तिवारी के मुताबिक, लड़का खेत में स्थित गड्ढे में हाथ धोने गया और पानी में फिसल गया। उन्होंने बताया कि जब लड़के की बहन ने उसे डूबते देखा, तो वह उसे बचाने के लिए पानी के गड्ढे में उतर गई, लेकिन दोनों डूब गए। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने तीनों घटनाओं के संबंध में आकस्मिक मौत के मामले दर्ज किए हैं।
Edited by navin rangiyal/भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरियाई नागरिक से बिना रसीद वसूल लिया 5 हजार जुर्माना, वीडियो वायरल होने पर सस्‍पेंड पुलिसकर्मी