Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला पर तेजाब से हमला, बचाने आए पड़ोसी भी झुलसे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Acid attack on woman
, मंगलवार, 26 जून 2018 (12:41 IST)
दतिया (मप्र)। दतिया जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने रुपए के लेनदेन के विवाद में सोमवार रात 48 वर्षीय सब्जी बेचने वाली एक महिला पर कथित रूप से तेजाब फेंक दिया। इस बीच महिला को बचाने पहुंची एक ही परिवार की महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।


जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आज बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के परमोले की कुईया निवासी सुनीता साहू गुलज़ार शाह मस्जिद के पास सब्जी बेच रही थी। इसी बीच राकेश सेन नामक युवक उसके पास आया और दोनों के बीच लेनदेन का विवाद शुरू हुआ।

उन्होंने बताया कि बाद में राकेश ने सुनीता पर तेजाब डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। उन्होंने बताया कि विवाद को देख रहे पास ही रहने वाले हरिमोहन श्रीवास्तव, उनका बेटा आनंद और पत्नी भी सुनीता को बचाने पहुंचे। राकेश ने उन पर भी तेजाब से हमला किया, जिससे ये तीनों भी घायल हो गए।
अवस्थी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद राकेश फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। एसपी ने बताया कि चारों घायलों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय मूल के 2 लोगों ने अति सुरक्षित अमेरीकी डाक विभाग को लगाया 100 करोड़ का चूना