बालाघाट। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और भाजपा सांसद बोध सिंह भगत के बीच बुधवार को मलाजखंड में 'सबका साथ-सबका विकास' कार्यक्रम के दौरान जमकर बहस हो गई। कृषि मंत्री ने कहा कि बहुत देखे हैं ऐसे सांसद, इस पर भाजपा सांसद ने पलटवार करते हुए कहा मंत्री को चोर कह दिया। इस बहस के बाद मंत्री कार्यक्रम छोड़कर चले गए।
दरअसल इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री और सांसद दोनों ही मुख्य अतिथि थे। बताया जाता है कि इस दौरान एक किसान खाद और बीज न मिलने की परेशानी बताने लगा। नाराज कृषि मंत्री ने किसान को मंच से भगा दिया। इस पर सांसद भगत ने इसे किसान का अपमान बताया। वे गौरीशंकर बिसेन से मंच पर ही भिड़ गए। बोधसिंह ने यह भी आरोप लगाया कि जिले में एक प्रतिबंधित कंपनी के बीच बिक रहे हैं।
दोनों ने नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। विवाद बढ़ता देख भाजपा पदाधिकारियो ने बीच बचाव की मामला सुलझाने का प्रयास किया।
उल्लेखनीय है कि दोनों नेताओं के बीच इससे पहले बालाघाट में एक बार पहले भी एक कार्यक्रम में बहस हो चुकी है। तब भाषण देने के लिए नाम न पुकारे जाने पर सांसद बोध सिंह भगत ने नाराजगी जताई थी। तब उन्होंने कहा था- बालाघाट में अकेले बिसेन का राज नहीं चलेगा।
इस सांसद भगत ने कहा था- रावण की लंका को ढहाने के लिए एक विभीषण की काफी है। मंत्री बिसेन ने जवाब दिया था- जिसकी जितनी अहमियत है, उसे उतना ही सम्मान मिलेगा।