Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ahmedabad-Barauni Express coach caught fire

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भोपाल , मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (01:13 IST)
Madhya Pradesh news : मध्यप्रदेश में खंडवा और इटारसी (भोपाल संभाग का रेलवे खंड) के बीच सोमवार शाम अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के पिछले डिब्बे में आग लगने के बाद भारी धुआं भर गया लेकिन उसके (डिब्बे के) खाली रहने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। प्रभावित डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया और आग बुझा दी गई। इसके बाद ट्रेन अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गई। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
 
रेलवे ने यह जानकारी दी। पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इसे शाम सवा पांच बजे बुझा दिया गया और ट्रेन शाम पांच बजकर 20 मिनट पर अपनी आगे की यात्रा पर रवाना हुई। उन्होंने जबलपुर से बताया, दरअसल यह आग नहीं थी, बल्कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे के ‘पावर एवं लगेज कार’ से धुआं निकल रहा था। डब्ल्यूसीआर का मुख्यालय जबलपुर में है।
सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में कोच से धुआं निकलते हुए दिखाई दे रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया, ट्रेन जब इटारसी जंक्शन पहुंचने वाली थी, तभी धर्मकुंडी और दुलारिया स्टेशनों के बीच इसके आखिरी डिब्बे से धुआं निकलने लगा।
प्रभावित डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया और आग बुझा दी गई। इसके बाद ट्रेन अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत