Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शराबी पति ने काटी पत्नी की नाक (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें शराबी पति ने काटी पत्नी की नाक (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

ग्वालियर में एक अजीबोगरीब वारदात का मामला सामने आया है, जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की नाक काट ली और उसकी कटी नाक लेकर भाग गया।
मामला ग्वालियर के हतियापुर का है, जहां पति सुभाष शाक्य ने अपनी पत्नी चंदा शाक्य की दांतों से नाक काट ली। पीड़ित महिला के मुताबिक उसकी शादी को 20 साल हो चुके हैं। महिला ने कहा कि मेरे बड़े-बड़े बच्चे हैं और वही काम करके घर का खर्च चलाते हैं। मेरा पति अब कुछ भी नहीं करता वह शराब और जुए में मस्त रहता है। इसके लिए मना करते हैं तो घर में विवाद और मारपीट काटता है।
घटना वाले दिन भी पति शराब के नशे में घर आया और उसने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। पिटाई के डर से महिला पड़ोसी रेशमा के यहां पहुंच गई। वहां भी पति ने आकर हंगामा किया और पत्नी को पलंग पर पटक दिया तथा उसके ऊपर बैठकर दांतों से उसकी नाक काट ली और कटी नाक के हिस्से को जेब में रख लिया। 
 
घायल महिला जान बचाकर थाने भागी, जहां लहूलुहान देख पहले पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल लाई फिर थाने लाकर महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखी, जहां आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हो गया है। घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भ्रष्ट टीटी की करतूत कैमरे में कैद (वीडियो)