Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कलेक्टर ने नहीं सुनी तो कुत्ते को दिया आवेदन!

Advertiesment
हमें फॉलो करें application to dog
बड़वानी , बुधवार, 15 जून 2016 (13:43 IST)
-कीर्ति राजेश चौरसिया
बड़वानी। जनसुनवाई से असंतुष्ट महिलाओं ने कलेक्टर को खरी-खोटी सुना दी। कलेक्टर ने सुनवाई नहीं की तो विरोध स्वरूप एक महिला कलेक्टर की गाड़ी के बोनट पर बैठ गई और दूसरी ने शिकायती आवेदन कुत्ते के सामने रख दिया।
 
कालोनी में मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते महिलाएं मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंचीं। आरोप है कि कलेक्टर तेजस्वी नायक ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया। इसके बाद समस्याओं का समाधान न होते देख और कलेक्टर की बेरुखी से आहत महिलाओं ने खरी-खोटी सुनाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
 
आवेदन देने पहुंची महिला गायत्री पटेल ने बताया कि उसके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे और गर्मी के कारण काफी परेशानी झेलना पड़ रही थी। उसने बताया कि इंतजार करते-करते दोपहर के तीन बज गए थे। जब महिलाओं को समस्या सुनने के लिए बुलाया तो उन्हें कलेक्टर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इससे आक्रोशित होकर गायत्री ने कलेक्टर की गाड़ी के बोनट पर बैठकर विरोध दर्ज कराया।
 
इसी बीच, सुनवाई पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर दूसरी महिला उर्मिला निमाड़े ने कलेक्टर परिसर में घूम रहे कुत्ते के सामने अपना आवेदन बताकर अपना विरोध दर्ज कराया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन सा राज्य कितना शाकाहारी, कितना मांसाहारी?