Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूआईएन नंबर जनरेट नहीं होने पर हथियारों के लाइसेंस होंगे निरस्त

हमें फॉलो करें यूआईएन नंबर जनरेट नहीं होने पर हथियारों के लाइसेंस होंगे निरस्त
, गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (09:54 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में गृह विभाग के अधिकारियों ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नेशनल डाटा आर्म्स लाइसेंस के संबंध में जिला कलेक्टरों से चर्चा की। अधिकारियों ने कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि इस वर्ष मार्च माह के अंत तक जिन शस्त्रों के लाइसेंस यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर (यूआईएन) के अंतर्गत जनरेट नहीं होंगे, वे लाइसेंस स्वत: ही समाप्त हो जाएंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सभी शस्त्रों का यूआईएन नंबरजनरेशन का कार्य नियत समय में पूरा किया जाए। बताया गया कि मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 24 हजार 107 शस्त्रों के यूआईएन जनरेट किए जा चुके हैं।

अभी भी प्रदेश में 6623 शस्त्रों के यूआईएन नंबर जनरेट किया जाना शेष है। कार्य में आ रही दिक्कतों के संबंध में भी कॉन्फ्रेंस में चर्चा की गई और जिला अधिकारियों को प्रति सोमवार साप्ताहिक समीक्षा के लिए निर्देशित किया गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, खूंखार आतंकी संगठन IS का किया खात्मा