Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हत्यारे कलयुगी भतीजे को आजीवन कारावास

हमें फॉलो करें हत्यारे कलयुगी भतीजे को आजीवन कारावास
, रविवार, 13 अगस्त 2017 (23:10 IST)
कुंवर राजेन्द्रपालसिंह सेंगर
 
बागली (देवास)। विगत दिनों अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीषा बसेर ने अपने चाचा की हत्या के मामले में आरोपी कलयुगी भतीजे को दोषसिद्ध करार देते हुए आजीवन कारावास एवं 5 हजार रूपए के अर्थदंड की सजा से दंडित किया। चाचा का कसूर सिफ इतना था कि उसने अपने भतीजे को किसी अन्य की स्त्री को भगाने की बात पर नसीहत दी थी।  
 
बागली पुलिस अनुविभाग के उदयनगर थाना अंतर्गत ग्राम बयड़ीपुरा सिवनपानी में 2 मई 2014 को आरोपी राधेश्याम पिता जुवानसिंह ने सालिए से सिर पर वार करके अपने चाचा कुंवरसिंह मौत के घाट उतार दिया था। साथ ही उसने कुंवरसिंह की पत्नी अपनी चाची केशरबाई को भी पैरों में गंभीर चोट पहुंचाई थी। 
 
झगड़ा मृतक के घर के पीछे ही हुआ था। इस कारण मृतक की माता दयाबाई सहित अन्य लोगों ने भी घटना को देखी थी। सूचना मिलने पर कुंवरसिंह की पत्नी केशरबाई व पिता बेरसिंह ने उदयनगर थाने पर पहुंचकर आरोपी राधेश्याम पर हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया था। 
 
बेरसिंह ने पुलिस को यह भी बताया था कि दो वर्ष पूर्व राधेश्याम  एक व्यक्ति की पत्नी को लेकर भाग गया था। इस बात पर कुंवरसिंह ने राधेश्याम को समझाया था। इसी बात पर राधेश्याम ने झगडा शुरू किया था। उदयनगर पुलिस ने आरोपी राधेश्याम को हिरासत में लिया और अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। 
 
न्यायाधीश बसेर ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी राधेश्याम को हत्या व भादंसं की धारा 325 के तहत दोषसिद्ध करार दिया एवं हत्या के आरोप में आजीवन कारावास व 5 हजार रुपए के अर्थदंड व भादंसं की धारा 325 के आरोप में तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रुपए के अर्थदंड की सजा से दंडित किया। साथ ही अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर क्रमशः 6 माह एवं 1 माह के अतिरिक्त कारावास की व्यवस्था भी की। 
 
न्यायाधीश बसेर ने आरोपी द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में बिताई गई 3 वर्ष 3 माह व 8 दिन की अवधि को मुख्य कारावास की सजा में समायोजित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही मृतक की पत्नी केशरबाई को पहुंची चोटों के प्रतिकर स्वरूप अर्थदंड की राशि में से 5 हजार रूपए की राशि अपील अवधि के पश्चात दिए जाने की व्यवस्था भी की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल प्रदेश में भीषण भूस्खलन से 46 लोगों की मौत