Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Crime Unlock in Indore: इंदौर शहर में तीन दिन में दूसरी बड़ी लूट

Advertiesment
हमें फॉलो करें bank robbery in indore
, शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (16:50 IST)
इंदौर। लॉकडाउन खुलने के साथ ही इंदौर में लूट और चोरी की वारदातें में अचानक वृद्धि हो गई। शहर में तीन दिन में लूट की दो बड़ी घटनाएं हो गईं। शुक्रवार को परदेशीपुरा स्थित बैंक की एक शाखा में हथियारबंद लुटेरों ने लाखों रुपए लूट लिए।
 
जानकारी के मुताबिक हथियारबंद बदमाशों ने परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की एक्सिस बैंक में घुसकर वहां मौजूद सभी लोगों को जान से मारने की धमकी दी तथा कैशियर से 5 लाख 34 हजार रुपए लूट लिए। लुटेरों के बाहर निकलने के बाद बैंक स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। 
webdunia
इससे पहले बुधवार को उषानगर में लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था, एएसपी ऑफिस से मात्र 250 मीटर की दूरी पर हुई जब नकाबपोश बदमाश कपड़ा कारोबारी के पेंटहाउस में घुसे और 3 साल के बच्चे के सिर पर पिस्टल अड़ाकर नकदी व जेवर लूटकर भाग निकले। सबसे अहम बात इस पूरे मामले में यह रही कि वारदात में महज 20 मिनट लगे और अपार्टमेंट में रह रहे दूसरे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। 
 
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन से पहले आशंका जताई जा रही थी कि जिस तरह कोरोना काल में लोग बेरोजगार हुए हैं, उससे आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो सकती है। इंदौर शहर में पिछले दिनों हत्या की वारदातें भी देखने में आई हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेपाल में भूस्खलन से 12 लोगों की मौत, 19 लोग लापता