Wrestler Rani Rana victim of dowry harassment : महिलाओं पर अत्याचार के मामले थम नहीं रहे हैं। मध्यप्रदेश में नेशनल रेसलर रानी राणा दहेज प्रताड़ना की शिकार हुई है। इतना ही नहीं, रानी राणा को मध्यप्रदेश सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर बनाया है। रानी राणा ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह से गुहार लगाई है। रानी राणा ने ससुराल वालों पर मारपीट तक का आरोप लगाया है।
ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर : रेसलर ने ग्वालियर के मुरार थाना में मामला दर्ज करवाया है। रानी राणा ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की और फिर उसे घर से निकाल दिया। नेशनल रेसलर ने ससुराल वालों के जुल्म से त्रस्त होकर 6 अगस्त को पुलिस में अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
रेसलर रानी राणा की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को उसके पति प्रिंस, ससुर अनिरुद्ध और सास सुमन राणा के खिलाफ दहेज एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था। नेशनल लेवल की पहलवान रानी राणा ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके ससुराल वाले उसे कुश्ती खेलने रोकते हैं। वो किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से भी रोक रहे हैं।
मामा से इंसाफ की गुहार : रानी ने मीडिया को बताया कि रानी के मुताबिक उसकी शादी साल 2020 में हुई थी। उसका पति प्रिंस राणा, सास सुमन राणा और ससुर अनिरुद्ध राणा उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने उसका घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। वे लोग 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे।
जब रानी राणा ने अपने मायके से रुपये लाने में असमर्थता जताई तो पति और सास-ससुर ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। उन्होंने इसके बाद उसे घर से भी बाहर निकाल दिया। रानी ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि उन्हें इंसाफ दिलाएं। Edited By : Sudhir Sharma