Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जुगाड़ टेक्नोलॉजी से 4 छात्रों ने बनाया पवन ऊर्जा पर प्रोजेक्ट

हमें फॉलो करें जुगाड़ टेक्नोलॉजी से 4 छात्रों ने बनाया पवन ऊर्जा पर प्रोजेक्ट
, मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (21:14 IST)
बैतूल। शहर के विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय के 4 छात्रों ने मिलकर पवन ऊर्जा से बिजली बनाने पर सफल प्रोजेक्ट का निर्माण किया है, जिसे महाविद्यालय भवन की छत पर लगाया गया है। इस टेक्नोलॉजी से लगातार 12 वोल्ट बिजली का उत्पादन हो रहा है। 
 
छात्रों ने बताया कि इस कार्य मे उन्होंने जुगाड़ टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया और कम खर्चे में सफल प्रोजेक्ट का निर्माण किया गया। महाविद्यालय प्रबन्धन ने छात्रों द्वारा बनाए गए सफल प्रोजेक्ट की सराहना की। यह छात्र महाविद्यालय में भौतिक विषय से स्नातकोत्तर के अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे है। 
 
छात्र करण सातपुते और हंसराज धाड़से ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन के सचिव बालापुरे और भैतिक शास्त्र के प्रोफेसर दीपक लोन्हारे के मार्गदर्शन एवं सहपाठी छात्र भूपेंद्र अडलक, प्रदीप पंवार के सहयोग से सफल प्रोजेक्ट का निर्माण किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

...नहीं किया यह काम तो अवैध हो जाएगा आपका पैन कार्ड