भोपाल। भोपाल के साकेत नगर में रहने वाली योगेश्वरी बराह और विभाष कनेरिया एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। दोनों कई साल से लिव इन रिलेशन में थे, लेकिन कुछ दिनों बाद विभाष का किसी दूसरी लड़की से अफेयर चलने लगा। ये बात योगेश्वरी को पता चली, तो उसने विरोध किया और विभाष पर शादी करने के लिए दबाव बनाया।
बताया जाता है कि विभाष को समझाने के लिए योगेश्वरी शनिवार रात उसके घर गई। रातभर योगेश्वरी और विभाष के बीच बहस होती रही। इस दौरान विभाष की बहन आभा दूसरे कमरे में थी। योगेश्वरी के समझाने के बाद भी जब विभाष नहीं माना, तो योगेश्वरी ने उसे मारने की प्लानिंग कर ली।
नाराज योगेश्वरी ने रविवार सुबह गहरी नींद में बिस्तर पर सो रहे विभाष पर चाकू से हमला बोल दिया। प्यार में बेवफाई से नाराज योगेश्वरी ने सोते हुए विभाष को चाकुओं से गोद डाला। घटना के बाद आभा ने योगेश्वरी को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन योगेश्वरी भागने में कामयाब रही।
पुलिस को देख योगेश्वरी ने पहले खुद को चाकू मारना चाहा। इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाने की कोशिश भी की। इतना ही योगेश्वरी ने खुदकुशी करने के लिए कुंए में छलांग लगा दी, लेकिन यह कुआ सूखा हुआ था। मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने योगेश्वरी की जान बचा ली। खास ये कि योगेश्वरी ने विभाष की हत्या करने के लिए ऑनलाइन चाकू को मंगवाया था।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया है। रिमांड लेकर आरोपी योगेश्वरी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने योगेश्वरी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि योगेश्वरी बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में एमए साइकोलॉजी की स्टूडेंट है। योगेश्वरी और विभाष दूर के रिश्तेदार हैं। विभाष प्रॉपर्टी डिलींग का काम करता था।