गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उसमें कुछ भी सूटेबल मुझे नहीं लगा है,हमारे मंदिर के अंदर कोई भी चुंबन का दृश्य फिल्माया जाए पीछे से राम धुन बजाई जाए तो मैं इसको अच्छा नहीं मानता उसके लिए अन्य स्थान भी है दूसरी बात दोनों वर्ण से अलग थे और जब मुस्लिम युवक, हिंदू युवती का मंदिर के अंदर रामधुन पर चुंबन करता है, तो मैं समझता हूं कि ऐसा क्यों करना है।मंदिर का प्रांगण, बैकग्राउंड में आरती और अश्लील दृश्य।
— Gaurav Tiwari (@adolitics) November 21, 2020
क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की क्रीएटिव फ़्रीडम है आपको @NetflixIndia?
हिंदुओं की सहिष्णुता को उनकी कमजोरी मत समझिए, ये मध्यप्रदेश का नहीं, भगवान शिव और करोड़ों शिवभक्तों का भी अपमान है।
माफ़ी माँगनी पड़ेगी। pic.twitter.com/9TLnsQviHJ
गृहमंत्री ने आगे कहा कि "ऐसा मार्ग जो किसी की भावनाओं को आहत करता हो तो क्यों करना इसको अगर जो चीज टाली जा सकती है तो क्यों नहीं टाल रहे हैं और मैं इससे अच्छा नहीं मानता यह गलत है। यह जहां भी होता है वहां भी गलत है,वह दौर और था यह दौर और है"।वेब सीरीज 'ए सूटेबल ब्वाॅय' में कुछ भी सूटेबल नहीं हैं। फिल्म में मंदिर के अंदर ऐसे आपत्तिजनक दृश्य क्यों फिल्माए जाने चाहिए जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। ये गलत है। इस संबंध में आज गृह और विधि विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई है। @BJP4India @BJP4MP @PrakashJavdekar @mohdept pic.twitter.com/bNGi9Cw2hC
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 23, 2020