Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर भाजपा के नेता एक साथ भोपाल तलब, पार्टी दफ्तर में बंद कमरे में महापौर के नाम पर मंथन

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर भाजपा के नेता एक साथ भोपाल तलब, पार्टी दफ्तर में बंद कमरे में महापौर के नाम पर मंथन

विकास सिंह

, मंगलवार, 14 जून 2022 (16:21 IST)
भोपाल। इंदौर महापौर उम्मीदवार को लेकर मचा घमासान अब राजधानी भोपाल पहुंच गया है। इंदौर में महापौर उम्मीदवार पर एक राय बनाने के लिए इंदौर से सभी बड़े नेताओं को पार्टी नेतृत्व ने एक साथ राजधानी तलब किया। इंदौर सांसद शंकर लालवानी, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, भाजपा विधायक रमेश मेंदोला, विधायक मालिनी गौड़, सुर्दशन गुप्ता, इंदौर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ भाजपा नेता मधु वर्मा एक साथ पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे।
 
एक साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे इंदौर के दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन मंत्री हितानंद बंद कमरे में बैठक कर रहे है। माना जा रहा है कि बैठक में महापौर के लिए एक नाम पर सहमति बनाने की समझाइश पार्टी नेतृत्व की ओर से इंदौर के स्थानीय नेताओं को दी जाएगी। 
 
गौरतलब है कि भाजपा के टिकट पर इंदौर से महापौर उम्मीदवार बनने की दौड़ में सबसे आगे नाम पुष्यमित्र भार्गव और डॉ. निशांत खरे का शामिल है। वहीं भाजपा विधायक रमेश मेंदोला भी महापौर उम्मीदवार के लिए बड़े दावेदार है लेकिन पार्टी के विधायकों को टिकट नहीं देने का फॉर्मूले के चलते वह अब पीछे छूट गए है। पार्टी के सूत्र बताते है कि पुष्यमित्र भार्गव और डॉ निशांत खरे दोनों में से किसी एक नाम इंदौर भाजपा के दिग्गज नेता एक मत नहीं है जिसके बाद पार्टी की परेशानी बढ़ गई है। इन दोनों ही नामों पर सहमति नहीं बन पाने पर पार्टी का नेतृत्व मधु वर्मा का नाम आगे बढ़ा सकता है।

इंदौर में कांग्रेस की ओर से अपने विधायक संजय शुक्ला को मैदान में उतारने के बाद भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई है। भाजपा पर जातीय समीकरण साधने के साथ किसी ऐसे चेहरे को मैदान में उतारने का दबाव है जो कांग्रेस उम्मीदवार के चेहरो के चुनौती दे सके। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस फिल्म को देखने के बाद फूट-फूटकर रोए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्बई