Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिख विरोधी दंगों के जरिए कमलनाथ की घेराबंदी में जुटी भाजपा,कमलनाथ का दावा, जांच आयोग ने दी थी क्लीन चिट

हमें फॉलो करें सिख विरोधी दंगों के जरिए कमलनाथ की घेराबंदी में जुटी भाजपा,कमलनाथ का दावा, जांच आयोग ने दी थी क्लीन चिट
webdunia

विकास सिंह

, सोमवार, 22 मई 2023 (14:56 IST)
Madhya Pradesh Political News:1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर के खिलाफ सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दायर करने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) की सिख विरोधी दंगों में भूमिका को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कमलनाथ को घेरने के बाद अब भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कमलनाथ की सिख विरोधी दंगों में भूमिका को लेकर सवाल उठाए है। वहीं अब कमलनाथ ने खुद मीडिया के सामने आकर भाजपा के आरोपों का जवाब दिया है।   

सिख विरोधी दंगों में भाजपा के सवालों पर आज कमलनाथ ने खुद जवाब दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के पास उनके बार में कहने के लिए कुछ बचा नहीं है । 1984 के सिख दंगों में मेरे खिलाफ कोई भी एफआईआर .फाइल नहीं हुई। भाजपा शासनकाल में ही आयोग बनाया गया था और उसी आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मैं बेकसूर हूं। कमलनाथ ने आगे कहा कि मेरे 45 साल के राजनीतिक जीवन में आज तक किसी ने मेरे ऊपर उंगली नहीं उठाई परंतु वीडी शर्मा अपने दो नंबर के काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं।

वीडी शर्मा ने फिर उठाए सवाल-वहीं दूसरी ओर भाजपा सिख विरोधी दंगों को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में जुट गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज फिर कहा कि कमलनाथ बताए कि 1984 के दंगों में उनकी क्या भूमिका थी। दंगों की जांच करने वाले आयोग ने कमलनाथ को क्यों सस्पेक्टेड माना है।

वहीं कमलनाथ के काले कारनामों वाले बयान पर पलटवार करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुनौती है कि  मेरे खिलाफ एक भी सबूत लाकर कर बताएं।  उन्होंने कहा कि “मैं चैलेंज के साथ कहता हूं वीडी शर्मा के बारे में एक लाइन भी कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी दोनों निकाल पाए तो उस दिन मैदान में आकर के बहस करनी होगी। आप मुझे कहते हैं मैं अपने कारनामे छुपाने के लिए आप पर आरोप लगा रहा हूं, यह एक इस्टेब्लिश फैक्ट है, देश की एजेंसियां कह रही है यह वीडी शर्मा नहीं कह रहे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस ने अडाणी मामले में फिर उठाई JPC से जांच कराए जाने की मांग