मप्र में भाजपा विधायक मालवीय के भाई ने अपने बेटे को गोली मारी, पैसों के लेन-देन का था विवाद
उज्जैन जिले में भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई ने पैसे के विवाद में अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी
BJP MLA Satish Malviya brother Mangal kills son: उज्जैन की घटिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के भाई मंगल ने उज्जैन जिले के माकड़ौन थाना क्षेत्र में अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मंगल ने पैसों के लेन-देन के विवाद के कारण बेटे को 12 बोर बंदूक से गोलियां मारी थीं, जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मंगल मालवीय का अपने बेटे अरविन्द मालवीय से किराना दुकान के रुपयों को लेकर विवाद था। पिता मंगल द्वारा की गई फायरिंग में बेटे अरविन्द की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने विधायक के भाई मंगल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना उज्जैन जिले के माकड़ौन तहसील की है। सतीश मालवीय घटिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। विधायक के 4 भाइयों में मंगल मालवीय उनका सबसे बड़ा भाई है।
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच किराने की दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ और इस विवाद में पिता मंगल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक 12 बोर से गोलियां चला दीं। गोली अरविन्द के सिर में लगी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 9 बजे की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala