blast in lpg cylinder : मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक सरकारी छात्रावास में रसोई गैस सिलेंडर फटने से कम से कम 9 लोग घायल हो गए, जिनमें 8 बच्चे शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इलाज के लिए रीवा भेजा गया है।
अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर नैगाडी में अनुसूचित जाति के लड़कों के छात्रावास में शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ। विस्फोट में 8 बच्चे और एक रसोइया घायल हो गए।
जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि नैगाडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए रीवा भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ।
अधिकारी ने बताया कि घायल लड़कों की आयु 15-17 वर्ष के बीच है और विस्फोट में उनमें से एक का पैर कट गया। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
edited by : Nrapendra Gupta