भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने सरकारी नौकरियों को लेकर बहुत बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी अब सिर्फ मध्यप्रदेश के बच्चों को दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के संसाधन प्रदेश के बच्चों के लिए हो, इसके लिए सरकार जरूरी कानून प्रावधान करने जा रही है।
सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बड़े एलान को ऐतिहासिक फैसला बताया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले के बाद अब इसके कानूनी पहलुओं को लेकर बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग सरकार के इस फैसले की तारीफ करते हुए इसके क्रियान्वयन को लेकर भी प्रश्न पूछ रहे है।