Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीएसपी विधायक की डॉक्टर को धमकी, बोलीं हाथ खोलने पर मैं किसी की नहीं सुनती (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीएसपी विधायक की डॉक्टर को धमकी, बोलीं हाथ खोलने पर मैं किसी की नहीं सुनती (वीडियो)

विशेष प्रतिनिधि

भोपाल। दमोह के पथरिया से बीएसपी विधायक रमाबाई पर सत्ता का नशा किस कदर हावी हो गया है, इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली।

पार्टी सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर दमोह जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण करने पहुंचीं विधायक मैडम ने अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर पहले प्रभारी सर्जन को खूब खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं धमकाने वाले अंदाज में विधायक ने डॉक्टर से कहा कि जब वो हाथ खोलती हैं तो फिर किसी की नहीं सुनती हैं।
विधायक रमाबाई जब अस्पताल के जिम्मेदारों की क्लास ले रही थीं तो मीडिया के कैमरों में पूरा वाकया कैद हो रहा था। दरअसल अस्पताल पहुंचीं बीएसपी विधायक से अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ पर इलाज के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया। इसके बाद विधायक अस्पताल स्टाफ पर जमकर बिफर पड़ीं। इसके पहले भी बीएसपी विधायक कुछ दिन पहले मंडी कर्मचारियों को धमकी दे चुकी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रालोद, सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा, जयंत चौधरी ने अखिलेश से की मुलाकात