भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज हंगामेदार आगाज रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ आज बजट सत्र शुरू हुआ। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अपने बजट भाषण में शिवराज सरकार की उपलब्धियां और भविष्य का प्लान बताया। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को सिद्धि में मध्यप्रदेश हर संभव योगदान दे रहा है। सरकार मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार जनकल्याण और विकास के लिए सुशाशन पर सबसे अधिक फोकस कर रही है। सरकार नए वित्तीय वर्ष से चिन्हित दस्तावेजों के साथ जीआईएस आधरित फेसलेस ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरु करेगी। वहीं संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर के जरिए जमीन और भवन की रजिस्ट्री लाइव हो सकेगी।
किसानों के मुद्दें पर हंगामा-वहीं बजट सत्र के पहले दिन आज किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस की ओर से जमकर हंगामा देखने को मिला। सत्र के पहले दिन आज कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी किसानों का हल लेकर विधानसभा पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गैती लेकर हेलीकॉप्टर में चल सकते है तो किसानों का पुराना हल लेकर हम विधानसभा क्यों नहीं आ सकते।
किसानों की फसल खासकर गेंहू की फसल की दाम का मुद्दा उठाते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन आज किसानों को अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहे है। किसानों की आय बढ़ाने के नाम पर झूठ बोलने वाली भाजपा सरकार किसानों से गेंहू की फसल तीन हजार प्रति कुंटल की दर से खरीदें।
सदन में पेश होगा ई-बजट- विधानसभा के बजट सत्र में एक मार्च को प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा सदन में ई–बजट पेश करेंगे। वहीं सकार की ओर से ई-बजट पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने ई-बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि बहुत से विधायक टैबलेट चलाने की जानकारी नहीं है इसलिए सरकार ई बजट नहीं पेश करें।