रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर नीमच मार्ग पर नामली के पास शुक्रवार को एक यात्री बस असंतुलित होकर तालाब में गिर गई, जिसकी वजह से 14 यात्रियों की मौत हो गई और पांच को सुरक्षित बचा लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस से अब तक 12 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि बस रतलाम से जावरा जा रही थी, तब सुबह लगभग साढ़े दस बजे नामली से दो किलोमीटर दूर बारा पत्थर क्षेत्र में यह हादसा हुआ।
इससे पहले की यात्री बाहर निकल पाते बस गहराई में डूबती चली गई। जानकारी के मुताबिक बस में 45 से ज्यादा लोग सवार थे। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में राहत एवं बचाव कार्य दोपह बारह बजे के बाद भी जारी था। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया गया है। तालाब से बस को निकाल लिया गया है।