Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Chhattisgarh : 10वीं और 12वीं के टॉपर बच्चों ने की आसमान में सैर, हेलिकॉप्टर राइड के बाद शेयर की ये बातें

हमें फॉलो करें Chhattisgarh : 10वीं और 12वीं के टॉपर बच्चों ने की आसमान में सैर, हेलिकॉप्टर राइड के बाद शेयर की ये बातें
, शनिवार, 10 जून 2023 (21:10 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाले छात्रों तथा विशेष पिछड़ी जनजाति के छात्रों को शनिवार को हेलीकॉप्टर की सैर कराई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के इन ‘टॉपर’ विद्यार्थियों को ‘हेलीकाप्टर जॉयराइड’ कराने का वादा किया था।
 
राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के मेधावी छात्रों को आज ‘हेलीकॉप्टर जॉयराइड’ कराया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि राज्य की राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड में राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छात्रों के हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
 
उन्होंने बताया कि 2023 की वार्षिक परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले और विशेष पिछड़ी जनजाति के कुल 89 छात्र छात्राओं ने ‘हेलीकॉप्टर जॉयराइड’ किया। बच्चों के रायपुर शहर के ऊपर उड़ान भरा। बच्चों के लिए यह सफर काफी रोमांचकारी रहा।
 
अधिकारियों ने बताया कि हेलीकाप्टर में उड़ान भरने वाली विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़ की 12 वीं कक्षा की छात्रा प्रिया रोहरा ने इस उड़ान के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। प्रिया ने कहा कि छोटे से शहर से आकर यहां हेलीकॉप्टर में बैठना उसके लिए किसी सपने से कम नही है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ladli Behna Yojana : CM शिवराज ने 1.25 करोड़ महिलाओं के खातों में 1000 रुपए किए ट्रांसफर