Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री की लाड़ली बहनों को सौगात, सवा करोड़ बहनों के खाते में भेजे 1500 रुपए

लाड़ली बहनों को मिलेगी रेडिमेड गारमेंट्स की ट्रेनिंग, सरकार बना रही है योजना

Advertiesment
हमें फॉलो करें रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री की लाड़ली बहनों को सौगात, सवा करोड़ बहनों के खाते में भेजे 1500 रुपए

विकास सिंह

, शनिवार, 10 अगस्त 2024 (19:02 IST)
भोपाल। प्रदेश की लाड़ली बहनें रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशियाँ मना रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को श्योपुर जिले के विजयपुर से प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रूपये की राशि अंतरित की। इसके साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार राशि शगुन के रूप में अंतरित की।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. यादव टीकमगढ़ में आयोजित रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्व-सहायता समूह की बहनों ने विशाल राखी भेंट की।

1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को उपहार-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर जिले के विजयपुर से लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों को योजनांर्तगत ₹1,574 करोड़ से अधिक राशि एवं रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाड़ली बहनों के खाते में ₹322 करोड़ से अधिक राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया।

विजयपुर में विकास की सौगात : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयपुर में आयोजित स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम के अवसर पर  विकास की सौगात दी। इस अवसर पर उऩ्होंने 344 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयपुर में आयोजित कार्यक्रम में 450 रूपए में गैस सिलेंडर रीफिल योजना अंतर्गत 25 लाख से अधिक बहनों को 52 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को ₹332 करोड़ से अधिक राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया।

टीकमगढ़ को मेडिकल कॉलेज की सौगात : इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीकमगढ़ में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसानों को सम्मान निधि दे रहे हैं और हमारी सरकार भी अन्नदाताओं के खाते में राशि लगातार अंतरित कर रही है। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना का बहुत जल्द भूमिपूजन होने वाला है, जिससे हर किसान के खेत तक पानी पहुंचेगा।

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि टीकमगढ़ को बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज अकेले टीकमगढ़ में 2 लाख 11 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में राशि आ रही है...रेडीमेड गारमेंट्स में लाड़ली बहनों को 10-15 हजार रुपये महीना मिलें, इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दिलाने की योजना भी हमारी सरकार बना रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की थीम "रक्षाबंधन और सावन उत्सव" पर केन्द्रित रही । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की सभी 23 हजार 11 ग्राम पंचायतों एवं 416 नगरीय निकायों (नगर निमग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत) में भी वृहृद स्तर पर आभार सह उपहार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके अतिरिक्त "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान में पौध-रोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की बहनों ने अपने अनुभव भी साझा किए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, दिव्यांगजन अभियान दल ने रचा इतिहास