Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आज से जापान दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए निवेशकों को देंगे आमंत्रण

Advertiesment
हमें फॉलो करें आज से जापान दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए निवेशकों को देंगे आमंत्रण

विकास सिंह

, सोमवार, 27 जनवरी 2025 (13:20 IST)
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जापान दौरे के लिए रवाना होंगे। अपने जापान दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए हमारे सभी वर्गों के लिए खासकर के महिला, गरीब, किसान, युवाओं के रोजगार के लिए लगातार हमारी सरकार अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि निजी सेक्टर में, सरकारी सेक्टर में औद्योगीकरण में, पशुपालन में हर क्षेत्र में व्यक्ति को अपने रोजगार के साधन मिलें, उसके आय की, घर की उसकी क्षमता बढ़े। ऐसे में हमारे प्रयास में मुझे इस बात का संतोष है कि लगातार किए गए साल भर के प्रयास के आधार पर कई सारे सेक्टर में मध्य प्रदेश बहुत अच्छी प्रगति से आगे बढ़ रहा है। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आगामी 24- 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी उस दृष्टि से निमंत्रण भी दूंगा। मुझे इस बात का संतोष है कि हमारे अपने मध्य प्रदेश की क्षमता, युवाओं की योग्यता, उनकी बुद्धिमत्ता, उनके अपने रोजगार के अवसर तलाशने में सरकार पूरी मदद कर रही है और हम ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे, मप्र को आगे बढ़ाएंगे, सभी को काम दिलाएंगे। मेरी अपनी ओर से सभी युवाओं को एक तरह से आश्वस्ती भी है कि आइए, नए दौर में चलिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल देश बल्कि मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ रहा है।
webdunia

इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्यामला हिल्स स्थित राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुँचकर यहाँ आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को देखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2025 उद्योग और रोजगार वर्ष घोषित किया गया है। इस दौरान प्रत्येक माह उद्योगों की स्थापना और निवेश को प्रोत्साहित करने की गतिविधियां होंगी। जापान यात्रा से इसकी शुरूआत हो रही है। अगले माह भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेसटर्स समिट के आयोजन की भव्य तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित होकर मार्गदर्शन देंगे।

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को हो रही जीआईएस में 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह प्रयास है कि प्रतिभागी देशों की संख्या 50 तक हो जाए। दो दिन तक चलने वाली समिट में 15 हजार से अधिक इन्वेस्टर्स प्रतिभागी बनेंगे। यह सम्मेलन उद्योगपतियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिट के व्यवस्थित आयोजन के लिए योजना बनाकर प्रतिभागियों की अपेक्षा एवं आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयास करें।

उद्योग वर्ष लिखेगा नए दौर की नई कहानी-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल समिट का आयोजन सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। हम सब का सौभाग्य है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पहली बार भोपाल में हो रही है। उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025 नए दौर की नई कहानी लिखेगा। भोपाल एक सुंदर शहर और राजधानी भी है। समिट में आने वाले अतिथियों को यहां की बड़ी झील भी आकर्षित करेगी। मध्यप्रदेश सबसे बड़ा जनजातीय बहुल प्रदेश है। यहां जनजातीय समुदाय ने अपनी हजारों वर्ष पुरानी जीवन शैली और संस्कृति को सुरक्षित रखा है। भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों की विविध प्रकार की जनजातीय संस्कृति का चित्रण किया गया है। समिट के प्रतिभागी इस विविधता के दर्शन कर सकेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: अमित शाह ने लगाई संगम में पवित्र डुबकी, गंगा जल का किया आचमन