भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने मंत्रियों के साथ मैराथन बैठक करने जा रहे है। मुख्यमंत्री की आज होने वाली बैठक में सभी मंत्री आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को लेकर अपने विभाग का प्रेजेंटेशन देंगे। भोपाल के निकट कोलार डैम के पास किसी स्थान पर होने वाले इस मंथन मुख्यमंत्री मंत्रिसमूह के साथ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के ड्राफ्ट पर मंथन करेंगे। मंत्रियों को बैठक के स्थान की जानकारी गूगल लोकेशन के माध्यम से दी गई है।
बैठक में विभागीय मंत्री आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के ड्राफ्ट पर अपने विभाग का प्रेजेंटेशन देंगे और बताएंगे कि उनके विभाग ने क्या प्रगति की और आगामी रणनीति क्या है। बैठक के दौरान आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश ड्राफ्ट के सूक्ष्मकालीन,मध्यकालीन,दीर्घकालीन प्लान पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में जरुरत के अनुसार विषय से संबंधित एक्सपर्ट भी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रत्येक मंत्री से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने के लिए विभाग के प्रयासों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। इसके पहले सोमवार को हुई कलेक्टर-कमिश्नर कॉफ्रेंस मुख्यमंत्री अफसरों के साथ मैराथन आठ घंटे चर्चा कर चुके है।