violence in maksi : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में स्थित मक्सी में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार शाम 2 समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। तनाव को देखते हुए कई स्कूलों ने छुूट्टी घोषित कर दी है।
मीडिया खबरों के अनुसार, भाजपा की सदस्यता अभियान के दौरान 2 दिन पहले एक युवक से मारपीट के मामले में 2 समुदाय एबी रोड स्थित बावड़ी मोहल्ले में आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इस दौरान उपद्रवियों ने फायरिंग भी की।
कलेक्टर ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने मक्सी में हुई घटना वाले क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था कायम है।
उज्जैन रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संतोष सिंह ने बताया कि जिले के मक्सी कस्बे में पिछले दो दिन से दो पक्षों के बीच तनाव था और बुधवार शाम को दोनों पक्षों में झड़प हो गई, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। झड़प में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि सात अन्य घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में से 6 को इंदौर रेफर किया गया है जबकि एक का उज्जैन में इलाज किया जा रहा है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है।
शाजापुर के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि मक्सी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में घायलों को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है। स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में हैं और पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
Edited by : Nrapendra Gupta
Photo courtesy : PRP JS Shajapur