Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भिंड दूषित जल मामले में सख्त CM यादव, संचालन करने वाली कंपनी को कारण बताओ नोटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें भिंड दूषित जल मामले में सख्त CM यादव, संचालन करने वाली कंपनी को कारण बताओ नोटिस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 17 जून 2024 (22:34 IST)
भिंड जिले के फूप कस्बे में पिछले दो दिनों में कथित तौर पर दूषित जल पीने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। दूषित पानी के कुछ नमूनों में ‘नाइट्रेट’ की मात्रा अधिक पाई गई है और ‘बैक्टेरिया’ की मौजूदगी से संकेत मिलता है कि आपूर्ति लाइनों में नाले का पानी मिला हुआ है।
 
जारी किया गया नोटिस : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर भिंड जिले के नगरीय क्षेत्र फूंफ के वार्ड क. 05, 06 एवं 07 में 10 जून को दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायत को संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने गंभीरता से लिया है। 
 
संचालनालय द्वारा फूंफ में पेयजल का संचालन एवं संधारण कार्य के ठेकेदार मेसर्स कल्याण टोल इन्फा प्रालि इन्दौर को दूषित जल प्रदाय करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  इसके साथ ही संबंधित अधिकारी, परियोजना प्रबंधक को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये स्पष्टीकरण दो दिवस में दिये जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अभियंता स्तर पर जांच समिति गठित करते हुए जांच प्रतिवेदन दो दिवस में दिये जाने के निर्देश भी संचालनालय द्वारा जारी किए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

kanchenjunga express train accident : सुबह से ही खराब था ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम, कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में बड़ा खुलासा